6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन 3 स्टार्स के ठुकराने के बाद अमिताभ के हाथ लगी थी जंजीर, एक डर के चलते बिग बी हो गए थे बीमार

फिल्म जंजीर अमिताभ बच्चन के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई हो, लेकिन इससे पहले डायरेक्टर बिग बी को नही बल्कि तीन बड़े सुपरस्टार को लेना चाहते थे इस फिल्म में,

3 min read
Google source verification

image

Pratibha Tripathi

Jul 14, 2021

Amitabh bachchan film zanjeer

Amitabh bachchan film zanjeer

नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन का नाम सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में लिया जाता है। उनकी फिल्मों को देखने के लिए आज भी लोगों की भीड़ उतनी ही जमा होती है जितनी पहले हुआ करती थी। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब फिल्म डायरेक्टर इन्हें अपनी फिल्म में साइन करने से डरते थे। इन्ही के बीच एक ऐसी ही फिल्म थी जंजीर, यह फिल्म भले ही अमिताभ बच्चन के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई हो, लेकिन इससे पहले डायरेक्टर अमिताभ को नही बल्कि तीन बड़े सुपरस्टार को लेना चाहते थे। जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे। आखिर किन 3 एक्टर्स ने ठुकराई थी जंजीर..

11 मई 1973 को रिलीज हुई फिल्म 'जंजीर' के लिए अमिताभ बच्चन से पहले धर्मेंद्र, देव आनंद और राजकुमार को चुना गया था। जिसके प्रोड्यूसर-डायरेक्टर प्रकाश मेहरा थे जो इन तीनों में से किसी को भी इस फिल्म को साइन नही किया।

धर्मेंद्र

एक इंटरव्यू में प्रकाश मेहरा ने बताया था कि फिल्म जंजीर के लिए धर्मेंद्र लीड रोल करने के लिए तैयार थे। इसलिए उन्होंने धर्मेंद्र और मुमताज की जोड़ी को लेकर फिल्म का ऐलान कर दिया था। लेकिन कुछ महिने के बाद धर्मेंद्र ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया। हांलाकि धर्मेन्द्र को मनाने की बहुत कोशिश की गई लेकिन वो इसके लिए तैयार नहीं हुए।

देव आनंद

जब धर्मेंद्र ने फिल्म छोड़ दी तो प्रकाश मेहरा ने देव आनंद को ऑफर किया। उन्हें कहानी पसंद आई। लेकिन उन्हें इसमें गानों की कमी खली। उन्होंने फिल्म में और गाने लेने को कहे तो मेहरा इसके लिए तैयार नहीं थे। इस पर देव आनंद ने फिल्म करने से ही मना कर दिया।

राजकुमार

देव आनंद के मना करने के बाद प्रकाश मेहरा राजकुमार के पास फिल्म 'जंजीर' का ऑफर लेकर गए। उस वक्त राजकुमार किसी फिल्म को लेकर काफी व्यस्त थे लेकिन इसके बाद भी राजकुमार को फिल्म की कहानी इतनी पसंद आई कि वे अगले दिन से ही शूटिंग करने को तैयार हो गए। लेकिन वे चाहते थे कि इस फिल्म की शूटिंग दक्षिण भारत में हो, ताकि वो चेन्नई में अपनी उस फिल्म की शूटिंग भी करते रहें। हालांकि, मेहरा ने राजकुमार की शर्त नहीं मानी।

प्राण ने प्रकाश मेहरा को अमिताभ बच्चन के पास भेजा

जब तीन बड़े सुपस्टार से बात नही बनी तब एक्टर प्राण ने प्रकाश मेहरा को अमिताभ बच्चन के पास भेजा। प्रकाश मेहरा के जह अमिताभ को इस फिल्म के लिए चुन लिया तब उन्हें लोगों से काफी कुछ सुनने पड़ा था। क्योकि उस दौरान अमिताभ की कई फिल्में फ्लॉप रही थी। लेकिन जंजीर को साइन करने के बाद अमिताभ ने प्रकाश मेहरा से कुद कहा था कि जंजीर भी फ्लॉप हो गई तो वो मुंबई को हमेशा के लियेछोड़कर वापस अपने घर इलाहाबाद लौट जाएंगे।

खराब शुरुआत देख अमिताभ हो गए थे बीमार

मेहरा के मुताबिक, जब फिल्म रिलिज हुई तब कोलकाता में फिल्म अच्छी चली। लेकिन बॉम्बे में शुरूआती चार दिन काफी खराब रहे। तब सभी को लगा था कि यह फिल्म भी फ्लॉप हो जाएगी। खराब शुरुआत देख अमिताभ इतना डर गए कि उन्हें बुखार तक आ गया।"

सुपरहिट फिल्म साबित हुई

बता दें कि जंजीर अमिताभ बच्चन के लिए सुपरहिट फिल्म साबित हुई इस फिल्म ने उन्हे रातोंरात एक बड़ा स्टार बना दिया। इसके बाद से उन्होने कभी पीछे मुड़कर नही देखा सफलता उनके कदम चूमते गई। और आज वो वॉलीवुड से शहशाह के नाम से पहचाने जा रहे हैं।