
Amitabh Bachchan Mother In Law: बच्चन फैमिली के लिए आज का दिन बहुत बुरा रहा। उन पर अचानक दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। खबर है कि अमिताभ बच्चन की सास इंदिरा भादुड़ी (Indira Bhaduri) का निधन हो गया है।
उनके यूं अचानक चले जाने से पूरा परिवार सदमे में है। जया बच्चन (Jaya Bachchan), अभिषेक बच्चन सहित परिवार के अन्य सदस्य इस वक्त दुख में डूबे हुए हैं।
यह भी पढ़ें: इस फेमस एक्टर का हुआ निधन, इंडस्ट्री में छाया मातम
टीओआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंदिरा भादुड़ी यानी जया बच्चन की मां ने भोपाल में अंतिम सांस ली। उनके अंतिम संस्कार के लिए बच्चन परिवार भोपाल के लिए रवाना हो चुका है। जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी 94 साल की थीं।
बताया जा रहा है कि वो पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं। उन्हें उम्र सम्बन्धी समस्याएं थीं। इसलिए हर वक्त उन्हें डॉक्टर की निगरानी में रखा जाता था। खबर आई है कि अभिषेक बच्चन अपनी नानी के निधन की खबर मिलते ही भोपाल रवाना हो गए। जया और अमिताभ बच्चन अन्य फैमिली मेंबर्स के साथ प्राइवेट जेट से भोपाल पहुंच रहे हैं। फिलहाल इस खबर की अभी अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। पत्रिका डिजिटल अभी इसकी पुष्टी नहीं करता है।
बच्चन परिवार के करीबी सूत्रों ने अफवाहों को खारिज करते हुए कहा है कि जया बच्चन की मां जीवित और स्वस्थ हैं। अभिषेक बच्चन की टीम की ओर से एक आधिकारिक नोट में स्पष्ट किया गया है कि इंदिरा भादुड़ी ठीक हैं। इसमें लिखा है-"हाल ही में, कई मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी का निधन हो गया है, जिसमें कहा गया है कि उनके बेटे अभिषेक बच्चन इस दुखद समाचार के बाद भोपाल पहुंचे। हालांकि, इन खबरों को झूठा पाया गया है," बच्चन परिवार की ओर से नोट में कहा गया है कि वह "जीवित और स्वस्थ हैं"।
Updated on:
24 Oct 2024 05:05 pm
Published on:
23 Oct 2024 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
