
amitabh bachchan
महानायक अमिताभ बच्चन Amitabh Bachchan एक ऐसी शख्सियत हैं जिनकी संस्कारों की जितनी भी तारीफ की जाए कम ही होती है। वे अपने-माता के परम भक्त हैं। बिग बी की मां तेजी बच्चन ने 21 दिसंबर, 2007 को आखिरी सांस ली थी। उनकी Amitabh Bachchan Motherteji bachchan death anniversary पुण्य तिथि पर जानते हैं एक दिलचस्प किस्सा....!
बचपन में बहुत शरारती थे अमिताभ
शीला झुनझुनवाला ने अपनी किताब में लिखा है कि अमिताभ बचपन में काफी शरारती थे। वह अपने पिता हरिवंश राय बच्चन से बहुत डरते थे। उनके पिता काफी अनुशासन में रहने वाले व्यक्ति थे। उन्हें घर में ज्यादा शोर शराबा पसंद नहीं था। जब भी वे घर में रहते थे तो अमिताभ और उनके भाई अजिताभ दोनों अपनी पढ़ाई करते रहते थे।
मां के ज्यादा करीब थे अमिताभ
अमिताभ और अजिताभ दोनों अपनी मां तेजी बच्चन के बहुत करीब थे। दोनों को बदमाशी करने पर जोरदार डांट पड़ती थी, लेकिन वह अच्छे से बात को समझाती थी ताकि दोबारा उस काम को ना किए जाए। कई बार उनकी मां उन्हें पिता से मार खाने से भी बचाती थी।
बेंत से जमकर हुई थी अमिताभ की पिटाई
शीला झुनझुनवाला ने अपनी किताब में अमिताभ बच्चन की बेंत से पिटाई खाने का किस्सा भी बताया है। उन्होंने लिखा कि एक बार तेजी बच्चन ने खुद बेटे अमिताभ को बेंत से इतना पीटा था कि वह बेंत ही टूट गई थी। इस पिटाई के बाद बिग बी के शरीर पर सूजन तक आ गई थी। दरअसल, अमिताभ ने बिना बताए एक दुकान से रबड़ उठा ली थी। हालांकि, उन्होंने यह सब शरारत करते हुए किया था। जब उनकी मां तेजी बच्चन को यह पता चला कि अमिताभ ने चोरी की तो वह बहुत गुस्सा हुई और सामने पड़ी बेंत से अमिताभ को पिटना शुरू किया और जब तक नहीं रुकी जब तक कि वह बेंत टूट ना गई। तेजी का मानना था कि अपराध करने के बाद दर्द सहने की भी हिम्मत होनी चाहिए। ये दर्द गलती को समझने के लिए जरूरी होता है।
जबरदस्ती भेजा था स्कूल
मार खाने के बाद बिग बी के पूरे शरीर पर सूजन आ गई थी। दूसरे दिन वह स्कूल नहीं जाना चाहते थे, लेकिन उनकी तेजी ने उन्हें जबरदस्ती स्कूल भेजा ताकि सभी को पता चला कि उन्होंने क्या गलती की है। तभी इसमें सुधार होगा।
Updated on:
21 Dec 2019 12:20 pm
Published on:
21 Dec 2019 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
