21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमिताभ बच्चन ने अभिषेक-श्वेता के बचपन को किया मिस, बोले- हमें आज भी है इस बात का पछतावा

अभी हाल ही में शो KBC-13 में अमिताभ ने अपने बच्चों अभिषेक बच्चन और श्वेता नंदा के बचपन के दिनों को याद किया है और बताया है कि उन्हें किस बात का पछतावा आज भी है। इसके अलावा उन्होंने अपने पिता के भी याद किया और कोलकाता में जॉब छोड़ने का किस्सा भी सुनाया।

2 min read
Google source verification
Amitabh Bachchan regrets losing Abhishek-Shweta's childhood

Amitabh Bhachchan With Abhishek and Shweta

नई दिल्ली: इन दिनों महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कौन बनेगा करोड़पति 13 (KBC-13) होस्ट करते नजर आ रहे हैं। शो के दौरान वो कंटेस्टेंट से दिलचस्प बातें करते हैं, उनके किस्से सुनते हैं और अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे भी करते हैं। अभी हाल ही में शो पर अमिताभ ने अपने बच्चों अभिषेक बच्चन (Abhishak Bachchan) और श्वेता नंदा (Shweta Nanda) के बचपन (Abhishek-Shweta's childhood) के दिनों को याद किया है और बताया है कि उन्हें किस बात का पछतावा आज भी है। इसके अलावा उन्होंने अपने पिता के भी याद किया और कोलकाता में जॉब छोड़ने का किस्सा भी सुनाया।

दीवार फांद कर के पहुंच गए मुंबई
अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट से बात करते हुए बताया कि 'हम कोलकाता की एक कंपनी में नौकरी कर रहे थे। जब इधर आना चाहा और एप्लाई किया तो रिजेक्ट हो गए। इसके बाद फिर बाबूजी ने कहा था कि अगर किसी घर में घुसना हो और सब तरफ से दरवाजे बंद हों तो दीवार फांद के पहुंच जाना चाहिए... तो हम दीवार फांद कर के पहुंच गए मुंबई।

इस बात का है दुख
इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने अभिषेक और श्वेता के बच्चन को याद किया और कहा कि हमें उनके बचपन को मिस कर देने का पछतावा है। अमिताभ ने कहा कि- 'हमें दुख रहा कि जब सुबह हम काम के लिए जाते थे, तो वो सो रहे होते थे। जब देर रात काम से वापस आते थे, तब वो सो जाया करते थे। बच्चों को भी इस बात का दुख था, लेकिन अब सब समझदार हो गए हैं'।