2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमिताभ ने ठुकरा दिया था किशोर कुमार का ऑफर फिर राजेश खन्ना ने फ्री में की थी फिल्म, जानें क्या था ‘झगड़ा’

Kishore Kumar And Amitabh: आपने कई बार सुना होगा कि अमिताभ बच्चन ने किशोर कुमार के साथ काम करने से मना कर दिया था। यह बात सच है आइए जानें...

2 min read
Google source verification
Amitabh rejected Kishore Kumar film

जब अमिताभ ने ठुकरा दिया था किशोर कुमार की फिल्म

Kishore Kumar And Amitabh: अमिताभ बच्चन और किशोर कुमार की जोड़ी को भला कौन भूल सकता है? ‘देखा एक ख्वाब’ जैसे गाने आज भी लोगों की जुबान पर चढ़े रहता हैं। किशोर कुमार की आवाज और बच्चन साहब की स्क्रीन पर मौजूदगी किसी जादू से कम नहीं थी। लेकिन हर मजबूत रिश्ते में कभी-कभी गलतफहमी हो ही जाती है।

अमिताभ ने ठुकरा दिया था किशोर कुमार का ऑफर

बता दें कि आपने कई बार सुना होगा कि अमिताभ बच्चन ने किशोर कुमार के साथ काम करने से मना कर दिया था। यह बात सच है, लेकिन अमिताभ ने विनम्रता से इस प्रोजेक्ट के लिए मना किया था। उनका कहना था कि वह कभी किशोर कुमार की बराबरी नहीं कर सकते। बाद में इस फिल्म में अमिताभ बच्चन की जगह राजेश खन्ना नजर आए थे।

बिग बी काफी बिजी थे

दरअसल, किशोर कुमार अपनी आखिरी फिल्म 'ममता की छांव में' डायरेक्ट कर रहे थे और चाहते थे कि उसमें कोई बड़ा एक्टर हो। उन्होंने अमिताभ बच्चन का नाम सोचा, लेकिन उस वक्त बिग बी काफी बिजी थे और उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया। इसी दौरान कुछ गलतफहमियां हो गईं और बात बिगड़ गई। इसके साथ ही किशोर दा के बेटे अमित कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, 'मेरे पापा इंसान थे, गलतफहमियां हो सकती हैं। बच्चन साहब बहुत बड़े एक्टर हैं और हमारे परिवार के साथ उनके अच्छे रिश्ते रहे हैं। लेकिन उस वक्त थोड़ा मसला हो गया था।'

राजेश खन्ना ने फ्री में की थी फिल्म

इसके बाद में राजेश खन्ना को इस फिल्म के बारे में बताया गया। तो उन्होंने ऐसा रिएक्शन दिया जो दिल छू गया। 'मैंने उनसे पूछा कि क्या वो फिल्म करेंगे, तो वो बोले, तुम मुझसे पूछने की हिम्मत कैसे कर सकते हो?' मैं खुद किशोर दा के घर जाकर पूछूंगा कि उन्होंने पहले क्यों नहीं बुलाया! इतना ही नहीं, उन्होंने फिल्म में एक भी पैसा नहीं लिया, जब किशोर दा ने पैसे देने की कोशिश की, तो राजेश खन्ना ने मना कर दिया और कहा, 'ये तो मेरे लिए इज्जत की बात है, दादा के लिए काम कर रहा हूं।'