अमिताभ से लेकर प्रियंका तक इन सेलेब्स ने बॉडी पार्ट्स का करवाया है इंश्योरेंस, किसी ने स्माइल तो किसी न हिप्स का कराया है बीमा
घर, गाड़ी और खुद का इंश्योरेंस करवाते हुए आपने बहुत से लोगों को देखा होगा। आपने भी कई तरह के इन्श्योरेंस कराए होंगे, लेकिन क्या आपने कभी ये देखा है की किसी ने अपने बॉडी के पार्ट्स का इंश्योरेंस कराया हो। जी हां कई बॉलीवुड स्टार्स ने अपनी प्रॉपर्टी के साथ ही अपनी बॉडी पार्ट्स का भी इंश्योरेंस करवा रखा है। इन्श्योरेंस का अमाउंट भी करोड़ों रुपए में है। तो चलिए जानते हैं न स्टार्स के बारे में।