
Amrita Singh relationship mother in law Sharmila Tagore was not good
सैफ़ अली ख़ान और अमृता सिंह की शादी से लेकर तलाक़ तक की ख़बर अक्सर सुर्ख़ीयों में रही हैं। सैफ़ और अमृता ने साल 1991 में शादी रचाई थी। वही शादी के 13 साल बाद इनका तलाक़ भी हो गया था। इस शादी से साफ़ अली ख़ान और अमृता सिंह के दो बच्चे हुए। सारा अली ख़ान और इब्राहिम अली ख़ान। सारा अली ख़ान अब बॉलीवुड यंग एक्ट्रेस में आती हैं। उन्होंने बेहद कम समय में बॉलीवुड में अपनी जगह बना ली हैं।
ख़बरों की मानें तो सैफ़ और अमृता के तलाक़ के पीछे कई थ्योरीज बताई जाती हैं। इनमें से एक कहानी यह भी है कि अमृता सिंह का अपनी सास शर्मिला टैगोर के साथ बिलकुल भी नहीं बनता था। शायद यही वजह थी जिसके कारण दोनों के बीच में दरार आई और दोनों की शादी टूट गई।
कहा तो यह भी जाता है कि सैफ़ अली ख़ान की दोनों बहनें सोहा अली ख़ान और सबा अली ख़ान के साथ भी अमिता की ख़ूब लड़ाई हुआ करती थी। तलाक़ के अन्य कारणों में से यह एक सबसे बड़ा कारण हैं। जिसके चलते सैफ़ अली ख़ान और अमृता सिंह का तलाक़ हुआ था। तलाक़ के बाद एक इंटरव्यू में अमिता सिंह ने इस बात का ख़ुलासा किया था कि उनका उनकी सास शर्मिला टैगोर से कैसा था रिश्ता।
अमृता ने ख़ुलासा करते हुए यह कहा कि- वह सैफ़ अली ख़ान से हमेशा यही कहती थी कि उन्हें उनकी मां शर्मिला टैगोर के साथ घर में अकेला छोड़कर कहीं ना जाया करें। आपको बता दें कि सैफ़ अली ख़ान ने अमिता सिंह से जब शादी किया था तो उन्होंने अपने घर पर भी इस बारे में किसी को नहीं बताया था ।
आपको बता दें कि ख़बर यह तक आई थीं कि- सैफ़ अली ख़ान की मां ने अमृता को कभी अपने बहू के रूप में स्वीकार नहीं किया था। जिसके कारण दोनों के बीच में बिलकुल भी नहीं बनता था। शादी के समय सैफ़ की उम्र में 21 साल थी तो वहीं अमृता की उम्र 33 साल थी।
Updated on:
12 Feb 2022 12:49 pm
Published on:
12 Feb 2022 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
