
Ananya Panday
नई दिल्ली: एक्टर चंकी पांडे की लाडली बिटिया अनन्या पांडे (Ananya Panday) को बॉलीवुड में कदम रखे हुए कुछ ही वक्त हुआ है। लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। वह आए दिन अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। अब अनन्या पांडे ने अपनी गर्ल गैंग के साथ एक तस्वीर शेयर की है।
इस तस्वीर को अनन्या पांडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। तस्वीर में अनन्या के साथ किंग खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan), अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा (Navya Nanda) और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) नजर आ रही हैं। इसके साथ ही अनन्या ने एक और फोटो शेयर की है, जिसमें सभी की बचपन की फोटो है। इस दोनों तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सभी बचपन से ही एक-दूसरे के गहरे दोस्त हैं।
अनन्या पांडे ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "कुछ भी नहीं बदला है, सिवाय इसके कि अब मैं सुहाना का सिर नहीं खाती....ओके कभी-कभी मैं ऐसा करती हूं।" सोशल मीडिया पर स्टार किड्स की ये तस्वीर अब जमकर वायरल हो रही है। अनन्या के इस पोस्ट पर अब तक लाखों लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, सुहाना खान ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'तुम और मैं लंबे हो गए।'
बता दें कि अनन्या पांडे, सुहाना खान और शनाया कपूर को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है। तीनों साथ में आउटिंग करते हैं और पार्टीज़ में जाते हैं। तीनों एक-दूसरे के बेस्ट फ्रेंड्स हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे को आखिरी बार फिल्म 'खाली पीली' में देखा गया था। इसमें उनके साथ एक्टर ईशान खट्टर लीड रोल में थे। इसके साथ ही, अनन्या जल्द साउथ के सुपरस्टार विजय देवराकोंडा के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगी।
Published on:
28 Jan 2021 07:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
