
अनन्या पांडे के पैदा होने पर उनकी मां से किए गए थे तरह- तरह के सवाल, लोगों ने लगाए थे गलत आरोप...
फिल्ममेकर Karan Johar की फिल्म Student of The Year 2 से बॅालीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस ananya pandey इन दिनों लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। Punit Malhotra की फिल्म से चर्चा में आई इस एक्ट्रेस को लेकर लगातार खबरें सामने आती रहती हैं। हाल में अनन्या की मां Bhavna Pandey ने अनन्या की लाइफ का एक सीक्रेट मीडिया से शेयर किया।
एक इंटरव्यू में भावना ने कहा कि अनन्या मेरी और चंकी पांडे की हनीमून बेबी है। हमारी शादी जनवरी 1998 में हुई थी और अनन्या का जन्म ऑक्टूबर 98 में हुआ था।
भावना ने आगे इस बारे में बात करते हुए कहा कि मुझे याद है कि लोग महीने और दिन को कैलक्यूलेट करते थे कि मैंने शादी से पहले कंसीव किया था या फिर शादी के बाद। ये बहुत ही ज्यादा फनी था लेकिन अनन्या का जन्म हमारी शादी के 9 महीने और 16 दिन बाद हुआ था। और बहुत ही ज्यादा अजीब बात है कि मेरे पति यानी चंकी पांडे का जन्म भी उनके पैरेंट्स की शादी के 9 महीने और 16 दिन बाद हुआ था।
बता दें अनन्या पांडे, टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' आज रिलीज हो चुकी है। अब देखना होगा की यह फिल्म अनन्या के लिए कैसी साबित होती है।
Published on:
10 May 2019 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
