
IIFA 2018
आईफा अवॉर्ड 2018 का आगाज हो चुका है। आईफा करीब दस सालों बाद बैंकॉक वापस लौटा है। हिंदी सिनेमा में बेहतरीन काम के लिए कलाकारों को हर साल IIFA अवार्ड्स दिया जाता है। रविवार 24 जून को अवॉर्ड शो का समापन होगा। बॉलीवुड के कई सितारे आईफा में शिरकत करने के लिए बैंकॉक पहुंच चुके हैं। वहीं कुछ सितारे शनिवार को भी बैंकॉक के लिए रवाना हुए। बॉलीबुड सितारों ने इस इवेंट में पहुंच कर इसमें चार चांद लगा दिए। बता दें कि श्रद्धा कपूर, नुसरत भरुचा, मौनी रॉय, रेखा, दिया मर्जा, यूलिया वंतूर, उर्वशी रौतेला और कृति सेनन जैसी अभिनेत्रियां आईफा अवॉर्ड 2018 में अपनी अदाओं का जादू बिखेरती नजर आ रही हैं।
आईफा के प्रोड्यूसर व क्रिएटर एवं विजक्राफ्ट इंटरनेशनल के डायरेक्टर व को-फाउंडर विज आंद्रे टिम्मिन्स ने कहा, 'ओसियान के साथ इस साझेदारी से, आईआईएफए ने भारतीय सिनेमा के समृद्ध इतिहास के संरक्षण को सुनिश्चित करने में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। आईआईएफए ने हमेशा लोगों और संस्कृतियों को एक साथ लाने की कोशिश करने के लिए दुनिया भर की यात्रा की है, और अब इसका एक महत्वपूर्ण पहलू दूसरे देशों में हमारे अद्वितीय सिनेमाई इतिहास को बढ़ावा दे रहा है। मुझे यकीन है कि यह आयोजन एक बड़ी सफलता होगा और भारत की सिनेमाई विरासत की वैश्विक स्तर पर सराहना की जाएगी।'
इसी क्रम में 23 जून 2018 को, भारतीय सिनेमाई विरासत को संरक्षित करने की जरूरतों और तरीकों की अंतदृष्टि प्राप्त करने के विषय पर भारतीय सिनेमा वायकॉम 18 के ग्रुप सीईओ सुधांशु वत्स, ओसियान के फाउंडर एवं चेयरमेन नेविल तुली, बॉलीवुड सुपरस्टार अनिल कपूर और सम्मानित अभिनेता अनुपम खेर अपना वक्तव्य रखेंगे। सभी सम्मानित सदस्य, भारतीय सिनेमा का वैश्वीकरण एवं सिनेमाई संस्कृति व विरासत को संरक्षित और पोषित करने के विषय पर अपने विचार रखेंगे।
कई बॉलीवुड स्टार देंगे स्टेज परफॉर्मंस:
बॉलीवुड की सदाबहार अदाकारा रेखा लगभग 20 साल बाद देंगी स्टेज परफोर्मंस साथ ही इस बार चॉकलेटी ब्वॉय रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, वरुण धवन, प्रियंका चोपड़ा, श्रद्धा कपूर, कृति सेनन बॉबी देओल, यूलिया वंतूर भी परफॉर्म करेंगे। दिलचस्प बात ये है कि बॉबी देओल ने फिल्म 'रेस 3' से कमबैक तो किया ही है साथ ही पहली बार बॉबी सात साल बाद आईफा के स्टेज पर परफॉर्म करने वाले हैं।
Published on:
23 Jun 2018 08:52 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
