
anil kapoor brutally trolled for his condolences to sudhir mishra mom
दरअसल, अनिल ने सुधीर मिश्रा के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा है, "श्रद्धांजलि सुधीर।" लेकिन इसके साथ उन्होंने खुशी वाला इमोजी साझा कर दिया, जिसने लोगों को उनके खिलाफ बोलने का मौका दे दिया और लोग उनपर भड़क गए।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, "शोक प्रकट करते समय इतना खुश कौन होता है? शर्म नहीं है क्या? 6 मिलियन फॉलोअर्स भी क्या सोच रहे होंगे?"
एक यूजर ने अनिल की फिल्म नायक का डायलॉग पोस्ट किया है। उसने लिखा है, "जो समस्या आसानी से हल हो सकती थी, उसे आपने अपने फायदे के लिए और बड़ा बनने दिया।"
एक यूजर ने अनिल को ज्ञान देते हुए लिखा है, "सिचुएशन के हिसाब से यह सही स्माइली नहीं है अनिल जी।"
एक यूजर का कमेंट है, "इमोजी थोड़ा गलत लग रहा है सर।"
वहीं सुधीर ने मां के निधन की जानकारी देते हुए पोस्ट में लिखा, 'एक घंटे पहले मेरी मां का निधन हो गया, वो हमें हमेशा के लिए छोड़ कर चली गईं। मेरी मां के निधन के समय मैं और मेरी बहन उनके साथ ही थे। मैं अब ऑफिशियली अनाथ हो गया हूं।' सुधीर के पोस्ट पर आयुष्मान खुराना, दिव्यांका त्रिपाठी दहिया, अमृता राव समेत कई एक्टर्स ने दुख जताया है।
आपको बता दें कि सुधीर मिश्रा ने कई शानदार फिल्मों के लिए स्क्रिप्ट राइटिंग के साथ-साथ डायरेक्शन का काम किया है, जिसमें 'ये साली जिंदगी', 'रात गई बात गई', 'ट्रैफिक सिग्नल', 'अर्जुन पंडित', 'तेरा क्या होगा जॉनी', 'खोया खोया चांद' जैसी कई फिल्में शामिल हैं। वहीं अनिल कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'जुग जुग जियो' के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Published on:
14 Jun 2022 04:08 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
