
Animal Box Office Collection Day 2: रणबीर कपूर और बॉबी देओल की एक्शन से भरपूर फिल्म 'एनिमल' ने पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। टाइगर 3 और गदर 2 जैसी फिल्मों को धूल चटा दिया है। एनिमल' ने पहले दिन ही छप्पर फाड़कर कमाई की है और ऐसी बम्पर की इस साल को दूसरी सबसे बड़े ओपनर फिल्म बन चुकी है।
‘एनिमल’ ने मचाया तूफान
इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज के साथ ही फैन्स रणबीर और बॉबी से इतने इम्प्रेस हैं कि फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते दिखे। फिल्म को लेकर उनका क्रेज़ बॉक्स ऑफिस की एडवांस बुकिंग पर खूब दिखा और इसने पहले ही दिन ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया है। आइए जानते हैं 'एनिमल' ने दूसरे दिन कितनी कमाई कर पाई है।
दूसरे दिन की कमाई
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'एनिमल' ने रिलीज के दूसरे दिन 66.59 करोड़ की कमाई की है।
इनमें हिंदी में फिल्म ने 50.00 करोड़ की कमाई की है जबकि तेलुगु में फिल्म का कलेक्शन 10 करोड़ रुपये है। वहीं तमिल में फिल्म ने 0.4 करोड़, कन्नड़ में 0.09 करोड़ और मलयालम में 0.01 करोड़ की कमाई की है। वर्ल्डवाइड 'एनिमल' की ओपनिंग 116 करोड़ रही है।
Published on:
03 Dec 2023 08:34 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
