
Animal Box Office Collection Day 35: ‘एनिमल’ की कमाई होगी धुआंधार
Animal Box Office Collection Day 35 Prediction: संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'एनिमल' को रिलीज हुए आज यानी गुरुवार को 35 दिन हो गए हैं। रणबीर कपूर की फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होकर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी। विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' के साथ क्लैश होने के बावजूद भी 'एनिमल' ने जबरदस्त कमाई की। साथ ही कई रिकॉर्ड भी कायम किए। अब शाहरुख खान की 'डंकी' और प्रभास की 'सालार' के बाद भी 'एनिमल' की पकड़ बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है। 'एनिमल' ने रिलीज के 35वें दिन भी अच्छी कमाई की है। इसके 35वें दिन के अनुमानित आंकड़े सामने आ गए हैं।
जानिए ‘एनिमल’ ने 35 वें दिन कितनी कमाई की?
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, ‘एनिमल’ ने रिलीज 35वें दिन यानी गुरुवार को 0.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है। इसी के साथ ‘एनिमल’ की 31 दिनों की कुल कमाई 547.81 करोड़ रुपए हो जाएगी। वैसे ये एक अनुमानित आंकड़े हैं। इसमें आंकड़े घट और बढ़ भी सकते हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी हैं, जो साउथ के मशहूर निर्देशक हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी जैसे कलाकार भी हैं, जो विभिन्न किरदारों में नजर आएं।
Published on:
04 Jan 2024 07:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
