1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंकिता लोखंडे को इस फिल्म में देखना नहीं चाहते थें रणदीप हुड्डा, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वतंत्रता वीर सावरकर रिलीज होने वाली है। फिल्म में अंकिता वीर सावरकर की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी। अब एक्ट्रेस ने फिल्म को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Swati Tiwari

Mar 12, 2024

randeep hooda did not want to cast ankita lokhande in veer savarkar film

अंकिता लोखंडे को वीर सावरकर फिल्म में देखना नहीं चाहते थें रणदीप हुड्डा

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) की फिल्म वीर सावरकर जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में अंकिता वीर सावरकर की पत्नी यमुनाबाई सावरकर (Yamunabai Savarkar) के किरदार में नजर आने वाली हैं। फिल्म 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। लोग लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। रणदीप हुड्डा इस फिल्म में अंकिता लोखंडे को कास्ट नहीं करना चाहते थे। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने किया है।

हाल ही में रणदीप हुड्डा और अंकिता लोखंडे फिल्म के प्रमोशन के लिए पुणे (Pune) पहुंचे थे। यहां पहुंचकर दोनों ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान अंकिता ने एक बड़ा खुलासा किया। एक्ट्रेस ने बताया कि रणदीप हुड्डा अंकिता को फिल्म में कास्ट नहीं करना चाहते थे। अंकिता लोखंडे ने कहा, 'रणदीप ने मुझसे कहा था कि मुझे नहीं लगता कि तुम मुझे फिल्म में चाहिए। आप इस किरदार के लिए काफी ज्यादा सुंदर हो। उन्होंने बहुत ज्यादा रिसर्च की थी और इसी वजह से वह अपनी बात पर इतने ज्यादा श्योर थे कि उन्हें फिल्म में क्या चाहिए। उन्हें सब कुछ पता था कि वह (यमुनाबाई सावरकर) कैसी हैं। वह एक सफल पुरुष के पीछे की सफल महिला थीं।'

यह भी पढ़ें:
OTT Web Series: इस वीकेंड बेड पर पड़े पड़े देख डालें ये धांसू वेब सीरीज, देखें पूरी लिस्ट

इन फिल्मों में नजर आ चुकीं हैं एक्ट्रेस

अंकिता ने सालों से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने फिल्मों में भी अपनी पहचान बना ली है। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में फिल्म ‘मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी’ (Manikarnika the queen of jhansi) से कदम रखा था। इस फिल्म में लीड रोल कंगना रनौत (Kangna Ranaut) ने निभाया था।