21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘पति पत्नी और वो’ का भूमि वाला डायलॉग भी आया विवादों में, निर्देशक बोले- पुरुषों करे तो ठीक महिलाएं करें तो…

कुछ दिनों पहले 'पति पत्नी और वो' ( Pati Patni Aur Woh ) फिल्म के ट्रेलर को रिलीज किया गया जिसमें शादी के लिए भूमि ( Bhumi Pednekar ) द्वारा निभाए जा रहे किरदार की मुलाकात फिल्म के हीरो कार्तिक आर्यन ( Kartik Aryan ) से होती है और तभी वह कहती हैं, 'जी हमें यौन संबंध बहुत पसंद है।'

2 min read
Google source verification
'पति पत्नी और वो' का भूमि वाला डायलॉग भी आया विवादों में, निर्देशक बोले- पुरुषों करे तो ठीक महिलाएं करें तो...

'पति पत्नी और वो' का भूमि वाला डायलॉग भी आया विवादों में, निर्देशक बोले- पुरुषों करे तो ठीक महिलाएं करें तो...

मुंबई। निर्देशक मुदस्सर अजीज ( mudassar aziz ) की आगामी कॉमेडी फिल्म 'पति पत्नी और वो' ( Pati Patni Aur Woh ) फिर से अपने एक संवाद को लेकर विवाद में घिर गई है। इस बार यह डायलॉग अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ( Bhumi Pednekar ) का है। फिल्म के ट्रेलर में अपने किरदार को निभाते हुए अभिनेत्री भूमि पेडनेकर कहती हैं कि उन्हें 'सेक्स' पसंद है।

कुछ दिनों पहले फिल्म के ट्रेलर को रिलीज किया गया जिसमें शादी के लिए भूमि द्वारा निभाए जा रहे किरदार की मुलाकात फिल्म के हीरो कार्तिक आर्यन ( Kartik Aryan ) से होती है और तभी वह कहती हैं, 'जी हमें सेक्स बहुत पसंद है।' इस बात को पहले कार्तिक भांप नहीं पाते और बाद में ठहाका लगाकर हंसते हैं। दोनों की शादी हो जाती है।

जहां कुछ लोगों ने भूमि के इस डायलॉग पर ठहाके लगाए हैं, वहीं कुछ लोगों ने यह कहते हुए आपत्ति भी जताई है कि यह एडल्ट हास्य है और परिवार के साथ बैठकर देखने लायक नहीं है। फिल्म का प्रचार करते हुए अजीज ने मीडिया को बताया, 'आपको इतनी दिक्कत क्यों है जब कोई महिला कहती है कि उसे 'सेक्स' पसंद है? यह वयस्क हास्य क्यों है? जब एक पुरुष कहता है कि उसे 'सेक्स' पसंद है तो इसमें कोई परेशानी नहीं है, लेकिन यही जब एक महिला कहती है तो सबको दिक्कत होती है। एक महिला को 'सेक्स' क्यों नहीं पसंद हो सकता है? क्या यह उसे चरित्रहीन बनाता है? 'सेक्स' पुरुषों की ही तरह महिलाओं के लिए भी आनंददायक है।'

'पति पत्नी और वो' में कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे हैं। यह साल 1978 में इसी नाम से आई बी.आर.चोपड़ा की हिट फिल्म की रीमेक है। यह फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज हो रही है।