नई दिल्लीPublished: May 13, 2021 03:01:01 pm
Shweta Dhobhal
मोदी सरकार की हमेशा तारीफ करने वाले एक्टर अनुपम खेर ने एक बयान दिया है। जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। अनुपम खेर का मानना है कि कोरोना के बिगड़े हालतों का जिम्मेदार केंद्र सरकार को समझना कोई गलत बात नही हैं। एक्टर का यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है।
नई दिल्ली। कोरोनावायरस की दूसरी वेव भारत में कहर बरसाती हुई नज़र आ रही है। कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड के जाने-माने सितारें आगे आकर लोगों की मदद कर रहे हैं। इस लिस्ट में अब दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर का भी नाम शामिल हो गया है। अनुपम खेर ने महामारी में हो रहे उपकरणों की कमी को पूरा करने के लिए 'प्रोजेक्ट हील इंडिया' की शुरूआत की है,लेकिन बावजूद इसके वह अपने प्रोजेक्ट की वजह से नहीं बल्कि मोदी सरकार पर निशाने साधने के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं।