19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक दूजे से अलग हुए अनुराग कश्यप, कल्कि कोचलिन

दोनों मुंबई फैमिली कोर्ट में एक साथ पहुंचे, तलाक के बाद कोर्ट से बाहर भी दोनों एक साथ आए

less than 1 minute read
Google source verification

image

Preeti Jain

May 20, 2015

kalki koechlin, anurag kashyap

kalki koechlin, anurag kashyap

मुंबई। फिल्मकार अनुराग कश्यप और
एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन आखिरकार अधिकारिक तौर पर एक दूसरे से अलग हो गए।


मंगलवार को दोनों मुंबई फैमिली कोर्ट में एक साथ पहुंचे। रिपार्टस की मानें
तो तलाक के बाद कोर्ट से बाहर भी एक साथ आए। आपकों बतादें पिछले साल अक्टूबर में
दोनों ने तलाक की अर्जी दायर की थी।

गौरतलब है कि अनुराग व कल्कि ने अप्रेल
2011 में शादी की थी। फिल्म "देव डी" के दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आए थे। फिल्म
का निर्देशन कश्यप ने किया था जबकि कल्कि ने इसमें अहम भूमिका निभाई
थी।

अनुराग कश्यप की कल्कि के साथ दूसरी शादी थी। इससे पहले कश्यप ने फिल्म
एडिटर आरती बजाज से शादी की थी। अनुराग और आरती के एक बेटी आलिया है।

ये भी पढ़ें

image