31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भूतों पर नहीं, अलग तरह की सुपरनैचुरल फिल्म लेकर आ रहे Anurag Kashyap, Taapsee Pannu हैं लीड एक्ट्रेस

अपनी अगली चार फिल्मों को लेकर बॅालीवुड की यंग अदाकारा तापसी पन्नू काफी एक्साइटेड हैं।

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Sep 15, 2019

भूतों पर नहीं, अलग तरह की सुपरनैचुरल फिल्म लेकर आ रहे Anurag Kashyap, Taapsee Pannu हैं लीड एक्ट्रेस

भूतों पर नहीं, अलग तरह की सुपरनैचुरल फिल्म लेकर आ रहे Anurag Kashyap, Taapsee Pannu हैं लीड एक्ट्रेस

'बदला' ( badla ) और 'मिशन मंगल' ( mission mangal ) जैसी सुपरहिट फिल्में देने के बाद अब अपनी अगली चार फिल्मों को लेकर बॅालीवुड की यंग अदाकारा तापसी पन्नू काफी एक्साइटेड हैं। उनकी दो फिल्में खेल पर आधारित हैं लेकिन अनुराग कश्यप ( anurag kashyap ) द्वारा निर्देशन में बन रही उनकी अगली फिल्म एक नई थीम पर आधारित होगी। हाल में तापसी ने 'मनमर्जियां' ( manmarziyaan ) के बाद एक बार फिर अनुराग के साथ काम करने को लेकर बातचीत की।

तापसी ने बताया,' मैं इस फिल्म के शुरू होने का इंतजार कर रही हूं। यह एक अलौकिक थ्रिलर फिल्म है लेकिन यह भूतों पर आधारित नहीं है। इसमें कुछ अलग तरह के सुपरनेचुरल एलिमेंट्स हैं। यह काफी एक्साइटिंग होने वाला है। आपने यकीनन कभी इस तरह की फिल्म नहीं देखी होगी। जब भी मैं इस तरह की फिल्में बनते देखती हूं तो लगता है कि यह कहना गलत है कि आज के सिनेमाजगत में अच्छी स्क्रिप्ट और स्टोरीज नहीं हैं। मुझे अब तक सभी फिल्में बहुत अच्छी मिली हैं।'

अपने आने वाले प्रोजेक्ट पर बात करते हुए तापसी ने कहा,' मुझे उम्मीद है कि अलौकिक थ्रिलर के साथ हमें पहले ऐसे लोग हैं जो इस तरह का कंटेंट लेकर आ रहे हैं। आज के दौर में ऑडियंस को थिएटर तक लाने के लिए एक अच्छे कंटेंट की बहुत जरूरत है। हम इसपर बहुत काम कर रहे हैं। हमें लोगों के पैसों और टाइम की वेल्यू करनी चाहिए, इसलिए जरूरी है कि ऐसा कंटेंट पेश किया जाए जो पहले उन्होंने कभी नहीं देखा हो। अब सभी को डटकर काम करना होगा।'

फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस ने अपनी वेडिंग प्लानिंग कंपनी और बेडमिंटन टीम को लेकर भी बात की। एक्ट्रेस ने कहा, 'हम कभी भी लाइफ को प्रिडिक्ट नहीं कर सकते। अक्सर ऐसा होता है जो हम कहते हैं कि कभी नहीं करेंगे, असल में हम वहीं पहुंच जाते हैं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक एक्टर बन जाऊंगी और देखो आज मैं कहा हूं। मैं बस फ्लो के साथ आगे बढ़ रही हूं और अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रही हूं। अभी फिलहाल बेडमिटन टीम और वेडिंग प्लानिंग कंपनी को लेकर मेरे कुछ खास प्लान्स नहीं हैं। सच बताऊं तो मेरे पास किसी भी काम का कोई खास प्लान नहीं है। मुझे तो बिजनैस करना भी नहीं आता।'

स्टारटप्स को लेकर बात करते हुए तापसी ने कहा, 'मुझे लगता है कि किसी और काम को शुरू करने से पहले यह ध्यान रखना जरूरी है कि आपने अपना पहले वाला काम पूरे अच्छे तरीके से किया या नहीं। इसलिए यह सब इस चीज पर डिपेंड करता है कि मुझे क्या नया करने को मिलता है जिसे मैं झट से आजमा लूं।'

Story Loader