
bombay velvet movie review
मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार
अनुराग कश्यप को अपनी फिल्म "बांबे वेल्वेट" के बॉक्सऑफिस पर कमाल नहीं दिखाने पर कोई मलाल
नहीं है। कश्यप का कहना है कि बांबे वेल्वेट बनाने का उन्हें कोई मलाल नही है।
फिल्म इसी हफ्ते रिलीज हुई है।
फिल्म में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और करण
जौहर ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म टिकट खिड़की पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी
लेकिन अनुराग कश्यप को यह फिल्म बनाने का मलाल नहीं है।
अनुराग कश्यप ने
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर लिखा, यह बीती बातें भुलाकर आगे बढ़ने का वक्त है।
यह एक यात्रा रही है, जैसे बांबे वेल्वेट के साथ एक जिंदगी खत्म हो गई। यह बहुत से
लोगों को पसंद नहीं आई।
कुछ को अच्छी लगी..लेकिन मेरा फिल्म में पूरा यकीन है। मैं
इस फिल्म को बनाना चाहता था और मुझे खुशी है कि मुझे यह बनाने को मिली। मुझे खुशी
है कि जो लोग इस सफर का हिस्सा रहे, वो इसके साथ खड़े हैं।
Published on:
18 May 2015 04:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
