27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘सुई धागा’ की सक्सेस से फूले नहीं समा रही हैं अनुष्का, कहा- लोग अपने पूरे परिवार के साथ फिल्म देख रहे हैं

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और वरूण धवन फिल्म सुई धागा की सफलता से बेहद खुश हैं।

2 min read
Google source verification
sui dhaaga

sui dhaaga

वरुण और अनुष्का की जोड़ी वाली फिल्म 'सुई धागा' हाल ही में प्रदर्शित हुई है। करीब 30 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने अबतक बॉक्स ऑफिस पर 62.50 करोड़ की कमाई कर हिट फिल्म में अपना नाम दर्ज करा लिया है। फिल्म की सफलता से वरुण और अनुष्का बेहद खुश हैं। अनुष्का और वरूण का मानना है कि 'सुई धागा' जैसी फिल्म का अच्छा करना बहुत जरूरी है।

रानी पद्मावती के रोल को भी मात देगा दीपिका का नया कैरेक्टर! अब तक का सबसे चैलेंजिग रोल

Proper Patola song : परिणीति बनी अर्जुन कपूर की पटोला, खूब चल रहा दोनों का स्वैग

नेहा कक्कड़ का 'घर पर लूडो खेलुंगी और दिल भी दे दूंगी' पर डांस का वीडियो वायरल

अनुष्का ने कहा, 'सुई धागा जैसी फिल्म का अच्छा करना बहुत जरूरी है, क्योंकि यह ऐसी फिल्म है जो लोगों के दिल तक पहुंची है। लोग अपने पूरे परिवार के साथ फिल्म देख रहे हैं और जिस तरीके के रिएक्शन्स मिल रहे हैं, उसमें लोगों का प्यार दिख रहा है, तो यह उस तरीके की फिल्म है। लोग अपने परिवार के साथ जाके फिल्म देख रहे है। लोग कह रहे हैं कि बहुत समय बाद हमने पारिवारिक एंटरटेनमेंट देखी है। मैं खुद तो गया देखने फिल्म, साथ में पूरे परिवार को भी लेकर जाऊंगा। यह बहुत बड़ी बात है।'

"
शादी को गुलामी का प्रतीक मानती हैं पूजा भट्ट, कहा- महिलाओं की गुलामी सजी धजी होती है
"

पहली फिल्म हिट होते ही दुल्हन बनी जाह्न्वी कपूर, PHOTOS देख हो जाएंगे मदहोश

वरूण ने कहा , 'यदि सुई धागा जैसी फिल्म अच्छा नहीं करती तो बहुत दुख होता, क्योंकि एक एक्टर ऐसी फिल्मों में विश्वास खो देता है। फिल्म के अच्छा करने से वह फेथ बरकार है, हमें लग रहा है कि हमने जो चुना वह सही था।'

BIGG BOSS 12: भरी महफिल अनूप जलोटा ने मांगा कपड़ों से ज़्यादा प्यार, जसलीन मथारू भी तैयार

महेश भट्ट की बेटी को बुरी तरह पीटता था उनका बॉयफ्रेंड, कहा-एक शराबी के साथ रिलेशनशिप में थी

करण जौहर के साथ पहली बार काम करने को लेकर उत्साहित : रणवीर