अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma )ने शेयर की तस्वीरे सोशल मीडिया पर ही वायरल
नई दिल्ली। बॉलीवुड में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma Share Pics) अपने अभिनय के साथ सोशल मीडिया पर एक्टीव रहने के लिए काफी मशहूर हो रही है वे अक्सर अपनी पुरानी तस्वीरों के साथ अपने पति क्रिकेटर विराट के साथ की मस्ती करते हुए की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, बीते मंगलवार को अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma Instagram)ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया जिसमें अनुष्का धूप में खड़ी नज़र आ रही हैं, पोस्ट की गई तस्वीर के साथ अनुष्का ने सूरज की रोशनी से जुड़ा हुआ कैप्शन लिखा कि, 'अब मैं जान गई हूं कि मेरे घर में कहां-कहां धूप आती है।'
वैसे तो ये तस्वीर सामान्य थी लेकिन ये तब ख़ास हो गई जब उनके पति यानि क्रिकेटर विराट कोहली ने अपनी पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का की तस्वीर पर कमेंट लिखा, विराट ने कमेन्ट में लिखा 'गॉर्जियस' फिर क्या था उनकी तस्वीर को देख फैंश भी अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे।
कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के दौरान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा मुंबई के अपने घर में ही हैं। अनुष्का समय-समय पर अपनी तस्वीरे और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इस बीच उनके प्रोडक्शन की वेब सीरीज आई थी पाताल लोक जिसकी खूब चर्चा हुई। यह वेब सीरिज भी दर्शको को काफी पसंद आई।
इसके पहले अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की तस्वीरे शेयर की थी। साथ ही कुछ दिनों पहले उन्होंने कुछ सेकेंड का वीडियो डाला था जिसमें उनके पति विराट कोहली डायनासोर की तरह कमरे में एंट्री लेते हुए नजर आए थे। यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आया था।