
आहोर. आनंदपालसिंह एनकाउंटर प्रकरण को लेकर कस्बे में विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने शनिवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने एनकाउंटर की सीबीआई जांच करवाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम उपखंंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। जिला रावणा राजपूत महासभा, युवा महासभा, रावणा राजपूत समाज व राजपूत करणी सेना के बड़ी तादाद में सदस्य जुलूस के रूप में उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे तथा उपखंड अधिकारी प्रकाशचंद्र अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने आनंदपालसिंह के एनकाउंटर को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा मुख्यमंत्री राजे का पुतला फूंका। ज्ञापन मेें आनंदपालसिंह के एनकाउंटर की सीबीआई जांच करवाने, जांच में एनकाउंटर फर्जी साबित होने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने, आनंदपालसिंह के परिजनों पर बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए उचित सुरक्षा प्रदान करने, आनंदपालसिंह के परिवारजनों पर दर्ज झूठे मुकदमों को वापस लिए जाने, आनंदपालसिंह के परिवारजनों की वाजिब मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की गई। उन्होंने बताया कि आनंदपालसिंह के एनकाउंटर के तरीके को लेकर पूरे समाज में रोष है। इस मौके पर रावणा राजपूत समाज के तहसील अध्यक्ष हनुमानसिंह भाटी, युवा तहसील अध्यक्ष बिशनसिंह सोलंकी, श्रवणसिंह सिसोदिया, गजेन्द्रसिंह मांगलिया, मगसिंह राठौड़, राजपूत करणी सेना के चंदनसिंह देवड़ा, गजेन्द्रसिंह समेत बड़ी संख्या में रावणा राजपूत समाज के लोग मौजूद थे।

बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
