11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

birthday special: योगा सिखाकर पैसे कमाने वाली ये एक्ट्रेस आज कर रही है ये काम जानकर हो जाएगें हैरान!

birthday special: अनुष्का आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं । फिल्म 'बाहुबली 2' में नजर आई अनुष्का शेट्टी अनुष्का ने साल 2005 में अपनी पहली फिल्म 'सुपर' में काम किया

2 min read
Google source verification
baahubali-actress-anushka-shetty-feature.jpg

नई दिल्ली। फिल्म 'बाहुबली 2' के हिट होने के बाद से 'देवसेना' यानी अनुष्का शेट्टी घर घर में मशहूर हो गईं । इस फिल्म के दौरान ही प्रभास और अनुष्का के बीच के अफेयर भी सोशल मी़डिया पर काफी चर्चा का विषय बने थे। लेकिन बाद में उनके दूर होने का बात भी सुनमे को मिलने लगी। अनुष्का साउथ फिल्म की एक्ट्रेस है और वो अभी भी साउथ की ही फिल्में कर रही हैं । उनका बॉलीवुड में आने का कोई इरादा नहीं है ।

अनुष्का आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं । इस मौके पर हम आपको उनके बारे में बताते हैं कुछ दिलचस्प बातें ।

अनुष्का शेट्टी का असली नाम स्वीटी शेट्टी है। अनुष्का ने साल 2005 में फिल्म 'सुपर' से डेब्यू किया था।फिल्मों में आने से पहले अनुष्का शेट्टी ने काफी स्ट्रगल किया क्योकि अनुष्का की फैमिली बैकग्राउंड से कोई भी फिल्म इंडस्ट्री से नहीं था। अपने फिल्मी सफर के दौरान वो मंगलुरु में एक योगा इंस्ट्रक्टर का काम करती हैं। उनकी खूबसूरती को देखकर एक डायरेक्टर ने उन्हें फिल्म में काम करने का ऑफर दिया। अनुष्का ने साल 2005 में अपनी पहली फिल्म 'सुपर' में काम किया। इसके बाद तो उन्होंने कई तेलुगु फिल्में की।

अनुष्का की फिल्म 'साइज जीरो' उनकी यादगार फिल्मों में से एक मानी जाती है। क्योंकि इस फिल्म के लिए उन्हें अपना वजन 20 किलो बढ़ाना था। इसके बाद से उनके अभिनय को हर किसी ने सराहा और वो फिर एक के बाद एक सफलता की सीढ़ियां चढ़ना शुरू करने लगी। साल 2010 में अनुष्का ने तमिल फिल्म 'सिंघम' में काम करके लोगों को अपना दीवाना बना दिया।

साल 2013 में आई 'सिंघम 2' में भी अनुष्का ने दमदार एक्टिंग की। साल 2009 की फिल्म 'बिल्ला' में अनुष्का शेट्टी ने प्रभास के साथ काम किया था। प्रभास अनुष्का को देखते ही उनके दीवाने हो गए थे। शूटिंग के दौरान दोनों में करीबियां बढ़ीं और अफेयर की खबरें आने लगीं