अनुष्का शेट्टी ( anushka shetty ) आज पूरे भारत की टॅाप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उनकी गिनती साउथ सिनेमा की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में की जाती है। आइए जानते हैं क्या है उनकी नेट वर्थ।
टॅालीवुड की मेगा स्टार अनुष्का शेट्टी ( anushka shetty ) आज पूरे भारत की टॅाप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। आज उनका बर्थडे है। देवसेना के नाम से हिट हुई अनुष्का ने न सिर्फ 'बाहुबली' ( bahubali ) बल्कि डॉन (Don), लिंगा (Lingaa) और मिर्ची (Mirchi) जैसी फिल्मों में काम कर भी बहुत फेम कमाया है। अपने दमदार किरदारों से वह आज पूरे देश पर राज कर रही हैं। अनुष्का की गिनती साउथ सिनेमा की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में की जाती है। आइए जानते हैं क्या है उनकी नेट वर्थ।
एक्ट्रेस के पास विज्ञापनों की भरमार
अनुष्का शेट्टी न सिर्फ फिल्में बल्कि विज्ञापनों के जरिए भी अच्छा खासा कमा लेती हैं। 'बाहुबली' की सफलता के बाद से उनके पास विज्ञापनों की भरमार है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह अपनी हर फिल्म के लिए 4 से 5 करोड़ की मोटी फीस लेती हैं। उनकी टोटल नेटवर्थ करीब 140 करोड़ रुपए बताई जाती है। एक्ट्रेस के पास करोड़ों का आलीशान मकान है। उनका घर 6 फ्लोर का है। यह आलीशान मकान हैदराबाद के जुबली हिल्स में स्थित है।
कार खरीदने का शौक
आपको जानकर हैरानी होगी की अनुष्का शेट्टी लग्जरी कारों का बेहद शौक हैं। उनके पास टोयोटा कोरोला, बीएमडब्ल्यू6, ऑडी क्यू5 और ऑडी क्यू6 जैसी कई लग्जरी कारें है। बताया जाता है कि अनुष्का एक बार अपने ड्राइवर को 12 लाख की कार तोहफे में भी दे चुकी हैं।