AR Rahman को पसंद नहीं आया तमिल में अपना नाम, बोले- ‘क्या मैं मीट की दुकान…
AR Rahman Tamil Name: सिंगर एनआर रहमान को अपना तमिल में नया नाम सुनकर काफी हैरानी हुई हैं। उन्होंने इस पर बात भी की है आइये जानते हैं उनका नया नाम आखिर क्या है…
AR Rahman Tamil Name: बॉलीवुड के फेमस सिंगर अपने नए नाम लेकर और उसपर प्रतिक्रिया देकर सुर्खियों में आ गए हैं। अक्सर सितारों को उनके फैन अलग-अलग नाम से पुकारते हैं। वहीं इस लिस्ट में एआर रहमान का नाम भी है जिन्हें उनके फैंस कई नामों से बुलाते हैं और याद करते हैं। हाल ही में सिंगर अपना तमिल में नया नाम सुनकर चौंक गए। साथ ही जवाब देते हुए कहा कि उन्हें ये बिल्कुल पसंद नहीं आया, क्या वह मीट की दुकान चला रहे हैं? आइए जानते हैं किस नाम पर भड़के एआर रहमान…
एआर रहमान को पसंद नहीं आया अपना नया नाम (AR Rahman Tamil Name Did not Like)
सिंगर एआर रहमान Behindwoods के साथ बातचीत की। इस दौरान सिंगर एआर रहमान को पता चला कि उनको तमिल में लोग ‘पेरिया भाई’ नाम से पुकारते हैं। जब इंटरव्यू में उनका नाम लिया गया तो वह चौंक गए और हंस पड़े। इसके बाद उन्होंने कहा, ‘मुझे यह पसंद नहीं है। यह ‘पेरिया भाई’, ‘चिन्ना भाई’ क्या है? क्या मैं मीट की दुकान चला रहा हूं?’
एआर रहमान फिल्म ठग लाइफ का कर रहे प्रमोशन (AR Rahman Thug Life)
बता दें, एनआर रहमान इन दिनों कमल हासन की अपकमिंग फिल्म ‘ठग लाइफ’ के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं, ये फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों पर दस्तक देगी। फिल्म का निर्देशन मणिरत्नम द्वारा किया गया है और इसमें एआर रहमान बतौर म्यूजिक डायरेक्टर नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है, अब दर्शकों को फिल्म का इंतजार है।
एआर रहमान लेने जा रहे हैं अपनी पत्नी से तलाक
वहीं, इन दिनों एआर रहमान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं। वह अपनी पत्नी सायरा बानू से शादी के 29 साल बाद तलाक ले रहे हैं। दोनों ने अपने वकीलों के माध्यम से यह घोषणा की थी और कहा था कि ये फैसला उन्होंने रिश्ते में आए भावनात्मक तनाव के बाद लिया है।