11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Malaika Arora के नए रेस्टोरेंट पहुंचे Arbaaz Khan, परिवार भी साथ मौजूद, यह मौका बना खास…

Malaika Arora with Arbaaz Khan: अरबाज खान इस मौके पर नीले और सफेद धारियों वाली शर्ट, पैंट और सफेद जूते पहने नजर आए। उन्होंने रेस्टोरेंट के बाहर खड़े पपराज़ी के लिए पोज़ भी दिया।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Vikash Singh

Dec 19, 2024

Malaika Arora Khan News: मुंबई में खान परिवार का गेट टुगेदर हुआ। मौका था मलाइका के नए रेस्टोरेंट के उद्घाटन का। एक्टर अरबाज खान अपने माता-पिता सलीम खान, सलमा खान और हेलेन के साथ अपने बेटे अरहान खान और पूर्व पत्नी मलाइका अरोड़ा के नए रेस्टोरेंट में लंच के लिए पहुंचे। इस खास फैमिली मीटिंग की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। लेकिन, जो बात सबका ध्यान खींच रही थी, वह यह थी कि अरबाज की पत्नी शूरा इस मौके पर नदारद थीं।

अरहान दिखे दादी के सबसे करीब (Malaika New Restaurant)

एक वीडियो में अरहान अपनी दादी सलमा और हेलेन के साथ खास पल साझा करते हुए दिखे। वह रेस्टोरेंट की सीढ़ियां चढ़ने में उनकी मदद कर रहे थे। अरबाज और मलाइका के बीच सालों की दूरी के बावजूद, इस वीडियो ने दिखाया कि खान परिवार के रिश्ते अब भी कितने मजबूत हैं।

रेस्टोरेंट के बाहर पोज देते दिखे अरबाज (Arbaaz Khan Spotted)

अरबाज खान इस मौके पर नीले और सफेद धारियों वाली शर्ट, पैंट और सफेद जूते पहने नजर आए। उन्होंने रेस्टोरेंट के बाहर खड़े पपराज़ी के लिए पोज़ भी दिया। वहीं, अरहान को अपने चचेरे भाई निर्वाण खान (सोहेल खान के बेटे) के साथ तस्वीरों में देखा गया। दूसरी ओर, मलाइका अपने परिवार का स्वागत करने के लिए काले ड्रेस में रेस्टोरेंट में एंट्री करती दिखीं।

यह भी पढ़ें: मां बनी TV की ‘गोपी बहु’ Devoleena, सोशल मीडिया पर शेयर की खुशी, झोली भर कर मिल रही है बधाईयां

अरबाज और मलाइका के रिश्ते का सफर

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने 1998 में शादी की थी और 2002 में उनको बेटा हुआ। 18 साल साथ बिताने के बाद, दोनों ने 2016 में अलग होने का फैसला किया और 2017 में उनका तलाक हो गया। तलाक के बाद भी, दोनों ने सह-अभिभावक के रूप में अरहान की परवरिश जारी रखी है और अक्सर परिवारिक डिनर पर साथ देखे जाते हैं।

अरबाज और मलाइका की नई शुरुआत

तलाक के बाद, अरबाज ने जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ दिखे। बाद में, उन्होंने पिछले साल मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी की, जिनसे उनकी मुलाकात फिल्म पटना शुक्ला के सेट पर हुई थी। दूसरी ओर, मलाइका अरोड़ा अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ लंबे समय तक रिश्ते में रहीं, लेकिन हाल ही में यह रिश्ता भी टूट गया।

यह भी पढ़ें: Ranbir Kapoor के ‘राम’ बनने से Mukesh Khanna नाराज, बोले- अगर वह छिछोरा…