
arbaz khan ipl betting
बुकी के सामने बिठाकर हुई पूछताछ
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अरबाज ने सट्टेबाजी की बात कबूल ली है।सूत्रों के अनुसार कुख्यात सोनू जालान के सामने बिठाकर हुई पूछताछ में अरबाज ने यह मान लिया है कि उन्होंने आईपीएल के 11वें सीजन में सट्टेबाजी की।आईपीएल सट्टेबाजी में नाम आने के बाद अरबाज खान ठाणे के क्राइम ब्रांच ऑफिस में शनिवार को पहुंचे थे।
मामला
पिछले महीने पुलिस ने डोबिंवली में सट्टेबाजी रैकिट का भंडाफोड़ करते हुए 4 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया। शुरुआती जांच में यह संकेत मिले हैं कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सट्टेबाजी रैकिट चल रहा था। इतना ही नहीं, इन सटोरियों से पूछताछ में सट्टा बाजार के नामी बुकी सोनू जालान का नाम सामने आया था। जिसके बाद सोनू जालान को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी बेटिंग में अलग-अलग नामों से पैसा लगाते हैं। जिसके बाद अरबाज का नाम भी सामने आया था। अब इसी मामले में ठाणे क्राइम ब्रांच ने अरबाज खान को पूछताछ के लिए समन भेजा है। खबरों के मुताबिक सोनू जालान न सिर्फ भारत में बल्कि दूसरे देशों में भी सट्टेबाजी का रैकेट चलाता है।
बुकी के अंडरवर्ल्ड से भी सम्बंध
सोनू के अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम से भी संबंध हैं।बता दें कि सोनू को कल्याण कोर्ट से तब गिरफ्तार किया गया था, जब वह इसी केस में एक आरोपी से मिलने आया था। कहा जा रहा है कि पुलिस पूछताछ में बुकी ने अरबाज खान का नाम लिया है। इसलिए पुलिस अब उनसे भी पूछताछ करेगी। सोनू ने मुंबई के एक और बुकिंग प्रेम तनेजा और अपने बिजनेस पार्टनर जूनियर कोलकाता के साथ मिलकर श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट मैच फिक्स किया था। इस मैच को फिक्स करने के लिए तीनों ने श्रीलंका जाकर पिच क्यूरेटर को फिक्स किया था। इस मैच में एक ही दिन में 21 विकेट गिरे थे। सोनू ने 2016 में पाकिस्तान के वेटरन क्रिकेटर्स की एक घरेलू मैच को फिक्स किया था।
Updated on:
02 Jun 2018 02:40 pm
Published on:
02 Jun 2018 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
