18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुरे फंसे सलमान के भाई अरबाज खान,कबूली IPL में सट्टेबाजी की बात

अरबाज ने यह कबूल किया है कि वो पिछले 5 साल से सट्टेबाज सोनू जालान को जानते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Jun 02, 2018

arbaz khan ipl betting

arbaz khan ipl betting

बॉलिवुड एक्टर-डायरेक्टर और सलमान खान के भाई अरबाज खान ने बुकी सोनू जालान से अपनी रिश्ते की बात स्वीकार कर ली है। अरबाज ने यह कबूल किया है कि वो पिछले ५ साल से सट्टेबाज सोनू जालान को जानते हैं। साथ ही उन्होंने आईपीएल में सोनू के जरिए सट्टेबाजी की थी और करीब 2.8 करोड़ रुपये हार गए थे।

बुकी के सामने बिठाकर हुई पूछताछ
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अरबाज ने सट्टेबाजी की बात कबूल ली है।सूत्रों के अनुसार कुख्यात सोनू जालान के सामने बिठाकर हुई पूछताछ में अरबाज ने यह मान लिया है कि उन्होंने आईपीएल के 11वें सीजन में सट्टेबाजी की।आईपीएल सट्टेबाजी में नाम आने के बाद अरबाज खान ठाणे के क्राइम ब्रांच ऑफिस में शनिवार को पहुंचे थे।

मामला
पिछले महीने पुलिस ने डोबिंवली में सट्टेबाजी रैकिट का भंडाफोड़ करते हुए 4 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया। शुरुआती जांच में यह संकेत मिले हैं कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सट्टेबाजी रैकिट चल रहा था। इतना ही नहीं, इन सटोरियों से पूछताछ में सट्टा बाजार के नामी बुकी सोनू जालान का नाम सामने आया था। जिसके बाद सोनू जालान को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी बेटिंग में अलग-अलग नामों से पैसा लगाते हैं। जिसके बाद अरबाज का नाम भी सामने आया था। अब इसी मामले में ठाणे क्राइम ब्रांच ने अरबाज खान को पूछताछ के लिए समन भेजा है। खबरों के मुताबिक सोनू जालान न सिर्फ भारत में बल्कि दूसरे देशों में भी सट्टेबाजी का रैकेट चलाता है।

बुकी के अंडरवर्ल्ड से भी सम्बंध

सोनू के अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम से भी संबंध हैं।बता दें कि सोनू को कल्याण कोर्ट से तब गिरफ्तार किया गया था, जब वह इसी केस में एक आरोपी से मिलने आया था। कहा जा रहा है कि पुलिस पूछताछ में बुकी ने अरबाज खान का नाम लिया है। इसलिए पुलिस अब उनसे भी पूछताछ करेगी। सोनू ने मुंबई के एक और बुकिंग प्रेम तनेजा और अपने बिजनेस पार्टनर जूनियर कोलकाता के साथ मिलकर श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट मैच फिक्स किया था। इस मैच को फिक्स करने के लिए तीनों ने श्रीलंका जाकर पिच क्यूरेटर को फिक्स किया था। इस मैच में एक ही दिन में 21 विकेट गिरे थे। सोनू ने 2016 में पाकिस्तान के वेटरन क्रिकेटर्स की एक घरेलू मैच को फिक्स किया था।