बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने इन दिनों अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग है सोशल मीडिया पर उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनका गजब का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिल रहा है। उनके एब्स को देख फैन हो रहे हैं हैरान
नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में हर स्टार्स अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते है। सलमान खान से लेकर अनिल कपूर तक शरीर को फिट रखने के काफी महनत करते है इनके बीच अर्जुन कपूर के भी एक बदला रूप सामने आया है। जिसमें उनका गजब का बॉडी ट्रासंफॉर्मेशन देखने को मिल रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें शेयर की हैं उसे देख फैंस भी हैरान है सोशल मीडिया पर अर्जुन की यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है।
अर्जुन कपूर ने फ्लॉन्ट किए एब्स
अर्जुन कपूर ने अपने यूजर्स को खुश करने के लिए अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज में अपनी टोंड बॉडी दिखाते हुए की कुछ तस्वीरें शेयर किए हैं, जिसमें नकी बॉडी में काफी बदलाव नजर आ रहा है। पहली तस्वीर के साथ अर्जुन ने अपने एब्स दिखाते हुए लिखा, "बिस्किट आ गए वापस, चाय लाना ज़रा !!" तो वहीं दूसरी तस्वीर में, उन्होंने अपनी गजब की फिटनेस का जश्न मनाने के लिए कह डाला, इस फोटो के साथ उन्होने लिखा,"असल में बिस्कुट का पूरा पैकेट तैयार है अब भाई लोग... पार्टी तो करे???"
अर्जुन ने किया गजब का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन
अर्जुन कपूर फिल्मों के साथ साथ अपनी फिटनेस को बनाए रखने के लिए काफी मेहनत करते हैं। जिसमें उनकी मेहनत का नतीजा साफ नजर आ रहा है। उनकी बॉडी काफी टोंड लग रही हैं। अर्जुन कपूर के बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को फैंस भी हैरान है। इस तस्वीर को शेयर करके वो अपने फैंस को भी फिटनेस के लिए मोटिवेट कर रहे हैं। अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी फिल्म के लेकर काफी चर्चा में है हाल ही में वो सैफ अली खान के साथ फिल्म भूत पुलिस में नजर आए थे। इसके अलावा वो मोहित सूरी की अपकमिंग फिल्म 'एक विलेन रिटर्न' में भी काम कर रहे हैं इस फिल्म में वे तारा सुतारिया, जॉन अब्राहम और दिशा पटानी के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।