11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अर्जुन रामपाल ने 5 दिन के अंदर कोरोना को दी मात

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बॉलीवुड सेलेब्स भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। हाल ही में एक्टर अर्जुन रामपाल की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। लेकिन बहुत कम वक्त में ही उन्होंने इसे मात दे दी है।

2 min read
Google source verification
arjun_rampal.jpg

Arjun Rampal

नई दिल्ली। भारत में कोरोना की दूसरी लहर से हाहाकार मचा हुआ है। रोजाना लाखों लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं और हजारों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। कोरोना का कहर बड़े शहरों में ज्यादा देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में इससे सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हैं। सेलिब्रिटीज भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। अब तक कई स्टार्स की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। हाल ही में एक्टर अर्जुन रामपाल ने भी बताया था कि उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। अब एक्टर ने बताया कि उन्होंने इसे मात दे दी है।

सोशल मीडिया पर दी जानकारी
अर्जुन रामपाल ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। लोग हैरान हैं कि उन्होंने इतनी जल्दी कोरोना को कैसे हरा दिया। ऐसे में अर्जुन ने बताया कि उन्होंने कम वक्त में ही कैसे कोरोना को मात दी। एक्टर ने अपने पोस्ट में बताया कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ ले ली थी। जिससे उन्हें काफी मदद मिली।

वैक्सीन के कारण मिली मदद
अर्जुन रामपाल ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की। इस फोटो में वह थम्स अप करते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अर्जुन ने लिखा, 'उन सभी के लिए मेरी प्रार्थनाएं जो लोग इससे जूझ रहे हैं या फिर जिन्होंने किसी अपने को खोया है। मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मेरे दोनों टेस्ट निगेटिव आए हैं। भगवान का आशीर्वाद है। डॉक्टर्स ने मेरे जल्दी रिकवर होने की एक अहम वजह बताई है कि मैंने पहला वैक्सीनेशन ले लिया था, जिसके चलते वायरस का लोड काफी कम हो गया था और लक्षण भी नहीं थे।' इसके बाद उन्होंने लिखा, 'मैं सभी से निवेदन करता हूं कि जितना जल्दी हो सके वैक्सीन ले लें और सभी सुरक्षा निर्देशों का पालन करें। आप सभी के प्यार और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद। पॉजिटिव रहें लेकिन पॉजिटिव न हों। सुरक्षित रहें, समझदार बनें। ये वक्त भी बीत जाएगा। आप सभी को प्यार।'

सोनू सूद ने भी दी कोरोना को मात
17 अप्रैल को अर्जुन रामपाल ने सोशल मीडिया पर बताया था कि वह कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। उन्होंने खुद को घर पर क्वांरटीन कर लिया था। उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे। बता दें कि अर्जुन रामपाल के अलावा एक्टर सोनू सूद ने भी बहुत कम वक्त में कोरोना को मात दे दी है। 17 अप्रैल को उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। लेकिन 23 अप्रैल को उनकी रिपोर्ट निगेटिन निकली। सोनू सूद ने कोरोना पॉजिटिव होने से 10 दिन पहले ही कोरोना की वैक्सीन लगवा ली थी।