29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘पागलपंती’ के बाद वेब सीरीज में हसाएंगे अरशद वारसी

अरशद वारसी ( arshad warsi ) ने 'आसूरा' के जरिए डिजिटल में कदम रखा था। अब खबर है कि वे अमेजन प्राइम की अगली बेव सीरीज ( Web Series ) में नजर आएंगे....

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Nov 08, 2019

arshad warsi

arshad warsi

बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स एक के बाद एक ओटीटी प्लेटफॉर्म का रुख कर रहे हैं। अरशद वारसी ( Arshad Warsi ) ने 'आसूरा' के जरिए डिजिटल में कदम रखा था। अब खबर है कि वे अमेजन प्राइम की अगली बेव सीरीज ( Web Series ) में नजर आएंगे। अरशद 'पांगलपंती' के बाद इस वेब सीरीज के जरिए लोगों को हंसाने का काम करेंगे। यह एक कॉमेडी वेब सीरीज है।

अपने आगामी प्रोजेक्ट को लेकर बात करते हुए अशसद ने कहा, मैं बतौर एक्टर कुछ अलग करना चाहता हूं। मुझे अमेजन प्राइम कुछ ऐसा करने का मौका दे रही है। मुझे उस काम से नफरत है, जो लोगों को एंटरटेन नहीं करता। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि जॉनर क्या है। मैंने अपनी लाइफ में इससे पहले ऐसा कुछ नहीं किया है। यह कुछ ऐसा है।'

अरशद के मुताबिक, वेब सीरीज की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इससे पहले खबर आई थी कि वह सैटायरिकल वेब सीरीज 'गोरमिंट' में इरफान को रिप्लेस करेंगे। फिलहाल इस प्रोजक्ट को रोक दिया गया है। हालांकि, उम्मीद है कि अरशद की नई वेब सीरीज जल्द ही रिलीज होगी।

Story Loader