28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नील नितिन मुकेश की बेटी नुर्वी का ये प्यारा सा वीडियो देख आपका दिन बन जाएगा

आशा भोसले ने नील नितिन मुकेश की बेटी के लिए गाया ‘चंदा मामा दूर के’ लोरी नुर्वी की ये पहली गणेश चतुर्थी थी, जिसे पूरे परिवार ने शानदार तरीके से मनाया

2 min read
Google source verification
sle_sings_lullaby_for_.jpg

,,

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश के घर इन दिनों बड़ी धूम-धाम से गणपति महोत्‍सव मनाया जा रहा हैं। इसी बीच नील मुकेश की बेटी नुर्वी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आशा भोसले नील नितिन मुकेश की बेटी नुर्वी को लोरी गा के सुना रही हैं। इस वीडियो को खुद एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

बता दें नील नितिन मुकेश पिछले कई सालों से अपने घर में बप्पा को लाते रहे हैं, लेकिन 2017 के बाद यह उनके लिए बेहद खास बन गया था।।जानकारी के लिए बता दे कि नील ने 2017 में रुकमनी सहाय से शादी रचाई थी। इसके बाद 2018 में नुर्वी का जन्म हुआ था। इस लिहाज से नुर्वी की ये पहली गणेश चतुर्थी थी, जिसे पूरे परिवार ने शानदार तरीके से मनाया।

नुर्वी की पहले गणेश चतुर्थी में आशा भोशले ने नुर्वी को ‘चंदा मामा दूर के’ लोरी गा कर सुनाया । ये लोरी सुनने के बाद नुर्वी अपने पापा नील नितिन मुकेश के कंधे पर सिर रख सोने की एक्टिंग करने लगती हैं। इस क्यूट विडियो को नील ने खुद अपने इन्स्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया हैं। लोगो को ये विडियो बहुत पसंद आ रहा है।

वहीं नील नितिन मुकेश ने अपने इंस्टाग्राम एक और वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो खुद आशा भोसले के साथ 'जाने जा ढूंढता फिर रहा' गाते नजर आ रहे हैं। बताते चलें कि एक्टर नील नितिन मुकेश के परिवार का गायकी की दुनिया से गहरा नाता रहा है। उनके पिता नितिन मुकेश और उनके दादा मुकेश बॉलीवुड के दिग्गज गायकों में शुमार हैं।

Story Loader