30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आथिया शेट्टी-के एल राहुल इस फाइव स्टार होटल में हुए स्पॉट, क्या वेडिंग वेन्यू हो चुका है फाइनल

Kl rahul-Athiya Shetty : के एल राहुल और आथिया शेट्टी का अफेयर और लव रिलेशन किसी से छुपा नहीं है। जल्द ही दोनों शादी भी करने वाले हैं। इसी बीच (Kl Rahul) और (Athiya Shetty) को मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में स्पॉट किया गया। तो क्या दोनों शादी के लिए होटल बुक कराने आए थे, या फिर कोई और बात है, देखें तस्वीरें

2 min read
Google source verification

image

Anju Chaudhary Bajpai

Dec 29, 2022

athiyarahul_1.jpg

Athiya Shetty and K L Rahul spotted at mumbai hotel

Athiya Shetty Pics: एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) इन दिनों के एल राहुल (Cricketer K L Rahul) के साथ अपने लव रिलेशन को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। वैसे तो अक्सर यह लव बर्ड्स कहीं ना कहीं स्पॉट हो ही जाते हैं, लेकिन इस बार इन दोनों को मुंबई में एकसाथ एक होटल में स्पॉट किया गया। सूत्रों की मानें तो यह दोनों जल्द ही नए साल 2023 में शादी करने वाले हैं, ऐसे में दोनों मुंबई के सभी 5 स्टार होटल्स को अपनी वेडिंग की बुकिंग के लिए देख रहे हैं।आपको बता दें कि आथिया श्ट्टी के पिता और एक्टर सुनील शेट्टी ने पैपराजी को बताया था कि जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे। बहरहाल, जब से आथिया शेट्टी और के एल राहुल को मुंबई के इस फाइव स्टार होटल में स्पॉट किया गया है, तभी से आथिया शेट्टी और के एल राहुल की शादी की खबरें कंफर्म होती दिखाई दे रहीं हैं। उनके फैंस भी उनकी शादी (Athiya Shetty-Kl Rahul Marriage) को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इन तस्वीरों में दोनों को होटल से बाहर निकलते हुए साफ देखा जा सकता है।


आथिया शेट्टी का लुक

आथिया शेट्टी और के एल राहुल एक साथ ट्विनिंग करते दिखाई दिए। आथिया (Athiya Shetty) ने ब्लू-व्हाइट शर्ट के साथ डेनिम जींस पहनी थी। जिसमें आथिया बेहद स्टाइलिश और ब्यूटिफुल दिख रही थीं। आथिया ने गाड़ी में बैठने से पहले पैपराजी को हंसते हुए कई सारे शानदार पोज भी दिए।
यह भी पढ़ें : तिरछी नजरिया मोरी हाय हाय हाय, सिजलिंग डांस करती दिखीं उर्फी जावेद

के एल राहुल

इस दौरान वहीं के एल राहुल (K L Rahul) लाइट ब्लू शर्ट और जींस में काफी कूल लग रहे थे। उन्होंने भी पैपराजी को कई सारे पोज दिए।
यह भी पढ़ें : अक्षरा सिंह के पिता को आया गुस्सा, सेट पर जाकर की जमकर पिटाई


आथिया शेट्टी और के एल राहुल बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। अभी तारीख फाइनल नहीं हुई है, लेकिन जिस तरह से यह कपल मुंबई के 5 स्टार होटल्स के चक्कर लगा रहा है उस तरह से तो यही लगता है कि दोनों जल्द ही शादी के वेन्यू के साथ शादी की डेट को भी रिवील कर देंगे।
यह भी पढ़ें : दिशा पाटनी बॉयफ्रेंड संग लिफ्ट में हुईं बेकाबू