
shikha joshi
मुंबई। मॉडल, एक्ट्रेस
शिखा जोशी के मौत मामले में ओडियो क्लिप को लेकर काफी चर्चा है। कथित ओडियो में मधु
भारती और एक्ट्रेस की बीच हुई बातचीत का खुलासा हुआ है। जिसमें मॉडल ने अपने इस
क दम के लिए डॉक्टर और शादीशुदा पुरूषों को जिम्मेदार ठहराया है।
जब मधु ने
पूछा कि शिखा मुझे बताओ की तुमने यह कदम क्यों उठाया। तब पहले तो एक्ट्रेस ने कहा,
मै नहीं जानती। बाद में जब मधु ने एक्ट्रेस से कहा, शिखा बोलो, पुलिस हमसे पूछेगी
कि तुमने यह सब क्यों किया। हमें बताओ ताकि हम पुलिस को उनके नाम बता सके। इस पर
शिखा ने डॉक्टर शर्मा और शादी शुदा लोगों का नाम लिया।
गौरतलब है कि बी ए
पास एक्ट्रेस शिखा जोशी शनिवार शाम को मुंबई में अपने अंधेरी वेस्ट अपार्टमेंट में
मृत पाई गईं। खबरों में कहा गया था कि एक्ट्रेस ने आत्महत्या की है। यह भी चर्चा थी
कि एक्ट्रेस छेड़ खानी विवाद और काम न मिलने से डिप्रेशन में थी जिसके चलते
एक्ट्रेस ने सुसाइड की।
भाई ने मधु को ठहराया जिम्मेदार
वहीं एक्ट्रेस के
भाई ने मधु भारती को अपनी बहन की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। भाई का दावा है
कि इस तरह अस्पताल ले जाने में देरी करने से उसकी बहन की मौत हुई। उन्होंने कहा,
मधु को ओडियो रिकॉर्ड करने के बजाय शिखा को हॉस्पिटल ले जाना चाहिए था।
Published on:
19 May 2015 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
