30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ का फिसड्डी हुआ हाल, बॉक्स ऑफिस पर पिट गई अजय-तब्बू की जोड़ी

Auron Mein Kahan Dum Tha Box Office Collection Day 5: अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'औरों में कहां दम था' बॉक्स ऑफिस पर कछुए से भी धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। फिल्म रिलीज के बाद पांचवें दिन की कमाई के आंकड़े आ गए हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Aug 07, 2024

औरों में कहां दम था बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

औरों में कहां दम था बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Auron Mein Kahan Dum Tha Box Office Collection Day 5: अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'औरों में कहां दम था' को रिलीज हुए पांच दिन हो गए हैं। फिल्म 'औरों में कहां दम था' बॉस ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। फिल्म रिलीज के पांच दिन हो गए हैं अभी तक कुछ खास प्रदर्शन देखने को मिला रही है। फिल्म ने अब तक 10 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाया है। 'औरें में कहां दम कहां था' के पांचवे दिन यानी मंगलवार के कमाई के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। आइए जानते हैं कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है।

फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ की पांचवे दिन की कमाई

अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'औरों में कहां दम था' का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हो रहा है। फिल्म के रिलीज हुए पांच दिन हो गए हैं अब तक इसने कोई भी कमाल नहीं दिखा पाया है। अजय देवगन के करियर की अब तक की सबसे खराब फिल्म साबित होती हुई नजर आ रही है। अजय और तब्बू की जोड़ी दर्शकों को थियेटर में लाने तक नाकामयाब रही है। अब तक की फिल्म की कमाई के आंकड़े को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि अजय और तब्बू की रोमांटिक- थ्रिलर जोड़ी लोगों को खुश करने में फेल हो गई है।


यह भी पढ़ें: विनेश फोगाट पर बनेगी ‘दंगल 2’? ऐतिहासिक जीत के बाद आमिर खान के फैंस ने किया याद

'औरों में कहां दम था' रिलीज के पांच दिनों में 10 करोड़ कमाने में भी नाकामयाब रही है। 'औरों में कहां दम था' ने रिलीज के पांचवे दिन 0.90 करोड़ की कमाई की है। 'औरों में कहां दम था' ने रिलीज के पहले दिन 1.85 करोड़ कमाए। दूसरे दिन 2.15 करोड़ कमाए। तीसरे दिन फिल्म ने 2.75 करोड़ का कलेक्शन किया था। जबकि चौथे दिन 1.04 करोड़ की कमाई की। फिल्म 'औरों में कहां दम था' ने अब तक टोटल कलेक्शन 8.65 करोड़ का किया है।

फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ कास्ट

फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है और इसमें तबू और अजय देवगन के अलावा जिमी शेरगिल, शांतनु माहेश्वरी और सई मांजरेकर ने भी अहम किरदार में हैं। फिल्म अजय और तबू की अधूरी प्रेम कहानी पर बेस्ड है। 

Story Loader