
ayan mukerji will consider negative reviews for brahmastra part one shiva before moving on brahmastra part 2
बीते शुक्रवार रिलीज हुई आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र ने अपने दमदार VFX सो दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म ने ओपनिंग डे ये ही तगड़ी कमाई करना शुरू कर दी थी जो अभी तक जारी है। अब इस बीच फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने ब्रह्मास्त्र के दूसरे पार्ट को लेकर अनाउंसमेंट कर दी है। हालांकि फिल्म की स्टोरी और डायलॉग फैंस को ज्यादा इंप्रेस नहीं कर पाए। इसके डायलॉग्स को लेकर तरह तरह के मीम्स बन रहे हैं जिसपर अब फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने बात की है।
हाल ही में एक मीडिया हाउस को दिए गए इंटरव्यू में डायरेक्टर ने कहा कि “मैं केवल पॉजीटिव एनर्जी पर ध्यान केंद्रित करता हूं। मुझे पता है कि तरह-तरह के रिव्यू आए हैं। मैं उन सभी समीक्षाओं से सीख नहीं पाया, चाहे वह नेगेटिव रिव्यू हों, फैंस की थ्योरी हों या जो लोगों को पसंद नहीं आया। समय आने पर मैं ऐसा करूंगा। भाग दो पर जाने से पहले मैं इन सभी बातों को ध्यान में रखूंगा।" हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि वो फिल्म के प्रदर्शन से खुश हैं।
डायरेक्टर अबपहले पार्ट के बाद अयान 'जलस्त्र' और 'वानरास्त्र' पर आधारित अलग-अलग फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। उन्होंने इसे लकेर भी बात की। उन्होंने कहा कि पूरी ट्रायोलॉजी एक ही कहानी बताएगी, लेकिन अगली फिल्में नए पात्रों को पेश करेगी और ब्रह्मास्त्र की कहानी में नए दृष्टिकोण लाएगी।
यह भी पढ़ें- आलिया और रणबीर के बीच कुछ गड़बड़?
'ब्रह्मास्त्र' पार्ट वन के बाद दूसरे पार्ट का एलान हो गया है। अयान ने इसे लेकर कहा कि मैं फिलहाल में देव को लेकर काफी कम बातें कह सकता हूं। आइडिया ये था कि हम दर्शकों को बता दें कि अगला हिस्सा किस पर आधारित होगा। देव में भूतकाल और वर्तमान, दोनों ही दिखाए जाएंगे।'
देव के लिए फिल्म में कास्टिंग के जुड़े सवाल पर अयान ने कहा, 'फिल्म का पहला पार्ट सिर्फ एक फाउंडेशन था, स्टोरी सेटअप के लिए, हालांकि मैं ये नहीं बता सकता कि देव कौन है? जब सही वक्त आएगा तो मैं अनाउंस कर दूंगा। पार्ट 2 की स्क्रिप्ट तब से तैयार है, जब से हम ने पहले पार्ट पर काम शुरू किया था। फिल्म में इस बार लंबा प्रोडक्शन होगा।'
अयान ने आगे बताया कि ' दूसरे पार्ट पर काम शुरू होगा, जब पहले का पूरा काम खत्म हो जाएगा और पूरी कोर टीम कहेगी कि चलो अब काम शुरू करते हैं। हमारी कोशिश है कि पार्ट 2, दिसंबर 2025 में रिलीज हो।' हालांकि फिल्म की शूटिंग कबसे शुरू होगी इसे अभी उन्होंने कंफर्म नहीं किया है। VFX पर काफी फोकस रहेगा।
यह भी पढ़ें- मनीष पॉल ने सबके सामने उड़ाया मलाइका अरोड़ा की डक वॉक का मजाक
Published on:
17 Sept 2022 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
