बॉलीवुड

गंभीर बीमारी के चलते गुमनाम हुईं इस एक्ट्रेस ने अमिताभ पर लगाया था जान से मारने का आरोप, हिल गई थी इंडस्ट्री

'अमिताभ बच्चन मुझे मारना चाहते हैं', परवीन बाबी के इस खुलासे से हिल गई थी फिल्म इंडस्ट्री....

2 min read
Apr 04, 2019
Amitabh Bachchan love for Parveen Babi

बॉलीवुड की बोल्ड और बिंदास अदाकारा परवीन बाबी भले आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन लोगों के दिलों में आज भी वह जिंदा है। वह 70-80 दशक के बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं। बॉलीवुड का हर एक बड़ा डायरेक्टर और एक्टर उनकी खूबसूरती का कायल था। परवीन का जन्म 4 अप्रेल, 1949 को जूनागढ़ में हुआ था। आज उनकी 14वीं डेथ एनिवर्सरी है। इस मौके पर जानते हैं परवीन की जिंदगी से जुड़े कई अननॉन फैक्ट्स...

खूब जमी थीं अमिताभ और परवीन की जोड़ी
वैसे परवीन ने बॉलीवुड के हर बड़े स्टार के साथ काम किया था, लेकिन अमिताभ बच्चन के साथ उनकी जोड़ी खूब पसंद की गई थी। दोनों ने साथ में कई हिट फिल्में दीं। दोनों के बीच काफी अच्छे रिलेशन थे, लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब परवीन ने अमिताभ पर उन्हें जान से मारने का इल्जाम लगाया था।

गुमनाम हो गई थीं परवीन
जब परवीन एक गंभीर मानसिक बीमारी से पीड़ित थीं। तो उन्होंने आध्यात्म से जुड़ने के लिए फिल्म इंंडस्ट्री छोड़ दी थी। फिल्में छोड़ वो कई सालों तक गुमनाम हो गईं...और फिर एक दिन वो ऐसी हालत में मिली जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। दरअसल, परवीन को पैरानॉइड सीजोफ्रेनिया नाम की गंभीर बीमारी हो गई थी जिसके चलते उन्हें अपने साथी स्टार अमिताभ बच्चन दुश्मन लगने लगे थे। अमिताभ पर परवीन ने उन्हें मारने का इल्जाम लगाया। परवीन के ऐसे आरोप से उन दिनों फिल्म इंडस्ट्री पूरी तरह हिल गई थी। हालांकि, ये परवीन की सिर्फ मन की कल्पना थी, हकीकत में ऐसा कुछ नहीं था। साल 2005 में परवीन बॉबी इस दुनिया से चल बसीं।

Updated on:
04 Apr 2019 09:51 am
Published on:
04 Apr 2019 09:36 am
Also Read
View All

अगली खबर