10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘पंचायत 4’ एक्टर के हाथ लगी बड़ी फिल्म, अभिषेक और प्रतीक गांधी के साथ मिलकर करेंगे धमाका

Baaghi Bechare Movie: बॉलीवुड में एक नई फिल्म बनने जा रही है जिसका नाम है ‘बागी बेचारे’। इसका ऐलान हाल ही में हुआ है, यहां जानिए इससे जुड़ी सारी डिटेल्स।

2 min read
Google source verification
baaghi-bechare-film-pratik-gandhi-abhishek-banerjee-panchayat-4-star-faisal-malik

Cast

Baaghi Bechare Movie: बॉलीवुड में एक नई और अलग सोच वाली फिल्म की तैयारी हो चुकी है, जिसका नाम है ‘बागी बेचारे’। इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं सुमित पुरोहित, जो पहले ‘इनसाइड एज’ और ‘श्रीकांत’ जैसे बेहतरीन प्रोजेक्ट्स लिख चुके हैं। इस बार वो बतौर निर्देशक डेब्यू कर रहे हैं।

फिल्म का निर्माण बीई8 फिल्म्स (अश्वनी कुमार), ट्रेन ट्रिपर फिल्म्स और इनक्लूसिव पिक्चर्स के सहयोग से हो रहा है।

यह भी पढ़ें: ब्रेकअप के बाद सिद्धांत चतुर्वेदी को हुआ Sara Tendulkar से प्यार? अफेयर की खबरों ने पकड़ी रफ्तार

बागी बेचारे की स्टार कास्ट

इसमें कई वेब सीरीज के चर्चित चेहरे शामिल हैं। जैसे प्रतीक गांधी (स्कैम 1992), अभिषेक बनर्जी (पाताल लोक), फैसल मलिक (पंचायत 4)। इसके अलावा, ‘मिर्जापुर’ के लेखक पुनीत कृष्णा इस फिल्म में सह-लेखक के रूप में जुड़े हैं, जबकि निर्माता अश्वनी कुमार और क्रिएटिव प्रोड्यूसर देवांश पटेल भी टीम का हिस्सा हैं।

यह भी पढ़ें: Hrithik Roshan की फिल्म ‘वॉर 2’ से जुड़ा सीन वायरल, तलवार लिए एक्शन में दिखे एक्टर

फिल्म की कहानी

‘बागी बेचारे’ एक ऐसी व्यंग्यात्मक कहानी है जो आज के समाज को आईना दिखाने का काम करेगी। निर्देशक सुमित पुरोहित ने एक इंटरव्यू में कहा-"व्यंग्य एक सुकून की तरह होता है, जो हमें सच्चाई का सामना करने का साहस देता है। हम ऐसी कहानी कहना चाहते हैं जो ईमानदार हो और हमारे समय को पूरी सच्चाई के साथ दर्शाए।"

प्रतीक गांधी ने इसके बारे में बात करते हुए कहा-"इस तरह की फिल्म का हिस्सा बनना जो सच्ची कला और सहयोग से बनी हो, मेरे लिए बहुत खास है। इसमें बाजार के दबावों से आजादी है।"

यह भी पढ़ें: Raid 2 Box Office Collection Day 3: शनिवार को ‘रेड-2’ ने पकड़ी रफ्तार, तीसरे दिन हुआ धुंआधार कलेक्शन

अभिषेक बनर्जी ने भी इस मूवी से जुड़कर खुश हैं। उन्होंने अपनी खुशी जताते हुए कहा- "ये अच्छा समय है जब स्वतंत्र और रचनात्मक फिल्में मुख्यधारा का हिस्सा बन रही हैं। मैं ऐसे सिनेमा का हिस्सा बनना चाहता हूं जो दर्शकों की सोच को चुनौती दे।"