25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस की शिकंजे में बाबा बख्शीश सिंह, Gippy Grewal की फिल्म का किया था विरोध

Gippy Grewal Movie Controversy: गायक और अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म 'अकाल: द अनकॉनक्वेर्ड' पर आपत्ति करने वाले बाबा बख्शीश सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आइए जानते है कि आखिर बाबा बख्शीश सिंह इस फिल्म का विरोध क्यों कर रहे है?

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Apr 11, 2025

Gippy Grewal Movie Controversy News

Gippy Grewal Movie Controversy News

Akal The Unconquered Controversy: फेमस सिंगर और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘अकाल: द अनकॉन्क्वेर्ड’ को लेकर पटियाला में विवाद ने तूल पकड़ लिया है।

फिल्म के विरोध में उतरने वाले बाबा बख्शीश सिंह को पटियाला पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बाबा बख्शीश सिंह ने बताया कि वह और उनकी समिति लंबे समय से उन फिल्मों का विरोध करते आए हैं, जिनमें सिख पात्रों को गलत तरीके से चित्रित किया जाता है। उनका कहना है कि फिल्म 'अकाल' में भी सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बख्शीश सिंह: सिख किरदारों को शराब पीते-तंबाकू खाते…

उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म में सिख किरदारों को शराब पीते, तंबाकू खाते या 'मुंडित' (बिना बाल के) दिखाया जा रहा है, जो सिख इतिहास और परंपरा का अपमान है। उन्होंने कहा कि अगर फिल्म हरि सिंह नलुआ या जस्सा सिंह आहलूवालिया जैसे सिख योद्धाओं पर आधारित है, तो उनका किरदार निभाने वालों को पूरी श्रद्धा और गरिमा के साथ दिखाया जाना चाहिए।

बाबा बख्शीश सिंह ने साफ किया कि वह ऐसी फिल्में किसी भी कीमत पर नहीं चलने देंगे, चाहे इसके लिए उन्हें कोई भी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और प्रशासन ऐसे फिल्मकारों का समर्थन कर रहे हैं जिनका मकसद सिख इतिहास को कमजोर करना है। उन्होंने कहा कि जैसे आज हिंदू देवी-देवताओं को मंच पर दिखाया जा रहा है, कल सिख वीरों के साथ भी ऐसा ही व्यवहार किया जाएगा।

उन्होंने कहा है कि एक तरफ शराब का गिलास होगा और दूसरी तरफ सिख किरदार निभाने वाले चोलाधारी लोग होंगे, यह उन्हें मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके संगठन ने फिल्म के कलाकारों और निर्माताओं को 150 पत्र लिखकर सिख किरदारों पर ऐसी फिल्में न बनाने का आग्रह किया है। इसके बावजूद जानबूझकर ऐसे विवादित विषयों पर फिल्में बनाई जा रही हैं और पैसा लगाकर विवादों को बढ़ावा दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Mouni Roy की हुई फजीहत, प्लास्टिक सर्जरी को लेकर सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल

कौन हैं बाबा बख्शीश सिंह?

बाबा बख्शीश सिंह प्रख्यात सिख विचारक हैं। उन पर कई बार जानलेवा हमला हो चुका हैं। पिछले साल तीन अज्ञात गाड़ियों में सवार लोगों ने उन पर हमला किया था। गोलियां भी चलाई लेकिन वह बच गए।

बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग