27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रफ्तार और बादशाह ने हनी सिंह का उड़ाया मजाक, वीडियो इंटरनेट पर वायरल, कभी थे जिगरी दोस्त

रैपर रफ्तार और बादशाह ने एक रियलिटी शो में म्यूजिक में कमबैक नहीं हो पाने के चलते रैपर यो यो हनी सिंह का मजाक उड़ाया है।

less than 1 minute read
Google source verification
badshah_and_raftaar.jpg

रैपर रफ्तार और बादशाह दोनों को हिप हॉप इंडिया के फिनाले एपिसोड में जज के तौर पर देखा गया। ग्रैंड फिनाले का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है, जिसमें रफ़्तार, जिसका असली नाम दिलिन नायर है, बादशाह से पूछते है, "बता दो ना, किसका कमबैक नहीं हो रहा।"

दरअसल, बादशाह के लेटेस्ट ट्रैक 'गौन गर्ल' में कुछ लाइनें हैं, जिसे सुनकर रफ्तार उनसे यह सवाल करते हैं और यह लाइनें कुछ इस तरह है- "इनसे गेम क्रैक ही नहीं हो रहा। हिट कोई ट्रैक ही नहीं हो रहा। यहां फिर मैंने सीन चेंज किया और कुछ लोगों का कमबैक ही नहीं हो रहा।"

बिना नाम बताए बादशाह, जिनका असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है, ने मजाक में जवाब दिया।

उन्होंने चुटकी ली, ''बंदा बोलता है सरकार चोर है। उसे पुलिस पकड़कर ले जाती है। वो पूछता है मुझे क्यों पकड़ा, तो पुलिस बताती है कि तुमने बोला सरकार चोर है। तो बंदा कहता है कि मैंने तो यह बताया नहीं कौन सी सरकार चोर है। अब जिसको ये फील हो रहा है, उसको ये फील हो रहा है।''

फिर दोनों जोर-जोर से हंसने लगे।

बता दें रफ़्तार, बादशाह और हनी सिंह ने माफिया मुंडीर के साथ मिलकर शुरुआत की थी। उन्होंने गबरू, हाय मेरा दिल, ग्लासी, गेट अप जवानी जैसे कई हिट गाने दिए। वक्त के साथ तीनों अलग हो गए और मनमुटाव शुरु हो गए। एक-दूसरे के बारे में टिप्पणी भी करने लगे।