
'बाहुबली' के बाद एक और पीरियड ड्रामा लेकर हाजिर हैं प्रभास, फिल्म के लिए रामोजी सिटी में लगाया गया भव्य सेट
बाहुबली फेम सुपरस्टार प्रभास ( prabhas ) ने अगली फिल्म 'जान' ( jaan ) की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म को राधा कृष्णा कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी।
View this post on InstagramElated to share that I’m resuming shooting for my upcoming film. Looking forward to a fun schedule.
A post shared by Prabhas (@actorprabhas) on
एक्टर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'आपसे यह जानकारी साझा करते हुए खुशी हो रही है कि मैंने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। शूटिंग पर ढेर सारे मजे की उम्मीद करता हूं।'
खबरों के मुताबिक, पहले प्रभास को इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल नवंबर में शुरू करनी थी, लेकिन कुछ वजहों से उन्होंने उस दौरान शूटिंग से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए हैदराबाद की रामोजी राव फिल्म सिटी में बड़ा सेट लगाया गया है।
'जान' एक पीरियड लव स्टोरी है, जिसमें प्रभास एक ज्योतिष की भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म तमिल, तेलुगू और हिंदी में एक साथ शूट होगी। इसके अलावा अन्य कई भाषाओं में इसे डब किया जाएगा।
Published on:
19 Jan 2020 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
