27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Befikre का पहला गीत ‘लबों का कारोबार’ रिलीज, देखें 3 मिनट 16 सैकंड में 25 KISS

यशराज बैनर की फिल्म बेफिक्रे का पहला सॉन्ग हुआ रिलीज... पूरे गाने में शुरू से लेकर अंत तक सिर्फ Kiss ही Kiss...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Dilip Chaturvedi

Sep 09, 2016

befikre

befikre

मुंबई। आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में यशराज बैनर की अगली फिल्म बेफिक्रे का पहला गाना शुक्रवार को रिलीज किया गया। गाने के बोल हैं 'लबों का करोबार...'। हम आपको बता दें कि जब आप गाना देखेंगे, तो चौंकिएगा नहीं, क्योंकि इस गाने में आपको कुछ ऐसा देखने को मिलेगा, जो इससे पहले कभी किसी फिल्म में नहीं देखने को मिला। जी हां, पूरे गीत में सिर्फ किस ही किस हैं। आदित्य ने अलग-अलग एंगल से ये किस शूट किए हैं। खास बात यह है कि हर किस सीन में स्लोगन भी दिया गया है। फिलहाल यहां 'लबों का कारोबार...' गीत सुनिए और देखिए किस सीन।


गौरतलब है कि इससे पहले फिल्म के पोस्टर रिलीज हुए हैं और अब तक जितने भी पोस्टर आए हैं, सभी में फिल्म के लीड एक्टर रणवीर सिंह और वानी कपूर लिप लॉक नजर आ रहे हैं। इससे पहले चर्चा यह भी थी कि फिल्म में रणवीर और वानी के 23 किस सीन नजर आएंगे। लेकिन यहां तो पहले ही गाने में किस दृश्यों की भरमार है। ऐसे में यह कहना सही होगा कि दर्शकों को रणवीर और वानी की किस केमिस्ट्री को देखने का बेसब्री से इंतजार है। हैरानी वाली बात यह है कि इस पूरे गीत में रणवीर और वानी कहीं नहीं नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें

image