मुंबई। आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में यशराज बैनर की अगली फिल्म बेफिक्रे का पहला गाना शुक्रवार को रिलीज किया गया। गाने के बोल हैं 'लबों का करोबार...'। हम आपको बता दें कि जब आप गाना देखेंगे, तो चौंकिएगा नहीं, क्योंकि इस गाने में आपको कुछ ऐसा देखने को मिलेगा, जो इससे पहले कभी किसी फिल्म में नहीं देखने को मिला। जी हां, पूरे गीत में सिर्फ किस ही किस हैं। आदित्य ने अलग-अलग एंगल से ये किस शूट किए हैं। खास बात यह है कि हर किस सीन में स्लोगन भी दिया गया है। फिलहाल यहां 'लबों का कारोबार...' गीत सुनिए और देखिए किस सीन।