बॉलीवुड

Drugs Case: आर्यन खान से पहले ड्रग्स केस में फंस चुके हैं ये बॉलीवुड स्टार्स

ये पहली बार नहीं जब ड्रग्स केस में किसी बॉलीवुड स्टार का नाम सामने आया हो। इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग्स कनेक्शन में कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स का नाम सामने चुका है।

3 min read
File Photo

नई दिल्ली: Bollywood stars were trapped in drug case: मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज शिप में ड्रग पार्टी का एनसीबी ने भंडाफोड़ किया। जिसमें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के साथ अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कारण शाहरुख की पॉज‍िट‍िव इमेज पर बहुत बड़ा धब्बा लग सकता है, लेक‍िन ये पहली बार नहीं जब ड्रग्स केस में किसी बॉलीवुड स्टार का नाम सामने आया हो। इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग्स कनेक्शन में कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स का नाम सामने आया था।

रिया चक्रवर्ती- सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग्स कनेक्शन में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती का नाम सामने आया था। जिसमें रिया एक महीने जेल की सजा काट चुकी हैं। रिया पर सुशांत को ड्रग्स देने का आरोप था, इसके साथ ही वो ड्रग्स सिंड‍िकेट का हिस्सा थीं।

सारा अली खान- सारा अली खान का नाम भी ड्रग्स एंगल में सामने आ चुका है। खबरों के अनुसार वो सुशांत के फार्महाउस में होने वाली पार्टीज में शामिल हुआ करती थीं। बाद में एनसीबी की पूछताछ में सारा ने ड्रग्स लेने की बात पर साफ इनकार कर दिया था।

दीप‍िका पादुकोण- सुशांत ड्रग केस में दीप‍िका पादुकोण से भी पूछताछ की गई थी। दरअसल, दीप‍िका और उनकी मैनेजर के व्हाट्सऐप चैट में ड्रग्स संबंध‍ित बातचीत पाई गई थी। दीप‍िका ने इस कन्वर्सेशन को कबूल किया था लेक‍िन उन्होंने कहा था कि ये कुछ चीजों के लिए कोड नेम था।

अर्जुन रामपाल- अर्जुन रामपाल भी ड्रग्स केस में फंस चुके हैं। दरअसल, अर्जुन की पार्टनर गैब्र‍िएला डिमिट्र‍िएड्स के भाई ड्रग्स केस में आरोपी पाए गए थे। जिस कारण अर्जुन के घर भी एनसीबी ने छापेमारी की थी, जहां से उन्हें अर्जुन के ख‍िलाफ कुछ सबूत मिले थे। जिसके बाद एक्टर ने अपनी सफाई दी थी।

श्रद्धा कपूर- श्रद्धा कपूर भी व्हाट्सऐप चैट की वजह से एनसीबी की रडार पर आ गई थीं। एक्ट्रेस के चैट से पता चला कि वे CBD Oil का सेवन कर रही थीं जो कि ड्रग्स की कैटेगरी में आता है। एनसीबी संग पूछताछ में श्रद्धा ने बताया कि वे CBD Oil का सेवन एक्सटर्नल यूज के लिए करती हैं।

रकुल प्रीत- रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ के दौरान रकुल प्रीत का नाम लिया था, जिस आधार पर एनसीबी ने रकुल को समन भेजा था। रकुल ने पूछताछ में ड्रग्स लेने के आरोप को गलत बताया था। रकुल का नाम साउथ सिनेमा के बड़े स्टार्स के साथ एक अन्य ड्रग्स एंगल में भी आया था।

भारती सिंह- कॉमेड‍ियन भारती सिंह और हर्ष के घर से गांजा बरामद किया गया था जिसके बाद दोनों को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में भारती सिंह ने ड्रग्स लेने की बात कबूली थी. कुछ समय बाद उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया।

Updated on:
03 Oct 2021 06:47 pm
Published on:
03 Oct 2021 06:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर