जब शाहरुख खान ने बेटे आर्यन के लिए कहा था- मैं चाहता हूं मेरा बेटा सारे गलत काम करे
नई दिल्लीPublished: Oct 03, 2021 04:50:46 pm
सिमी ने शाहरुख से पूछा था कि वह आर्यन का पालन-पोषण कैसे करेंगे। इसके जवाब में उन्होंने कहा था- वह चाहते हैं कि आर्यन वो सारे काम करे जो वह अपनी टीनएज में नहीं कर सके।


shah rukh khan aryan khan
नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अचानक सुर्खियों में आ गए हैं। खबरों के मुताबिक, शनिवार देर रात क्रूज़ पर हो रही रेव पार्टी के दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। जिसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन भी शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं। एनसीबी सूत्रों के अनुसार, आर्यन ने पूछताछ में ये माना है कि वह पार्टी का हिस्सा थे। इतना ही नहीं, उन्होंने शौकिया तौर पर ड्रग्स लेने की बात भी कबूली है। उन्होंने कहा कि उनसे गलती हुई है। इस बीच शाहरुख का एक पुराना इंटरव्यू चर्चा में आ गया है।