scriptsara-ali-khan-broke-saif-and-kareena-no-kissing-policy | सारा अली खान ने तुड़वाई थी पिता सैफ अली खान और करीना कपूर की 'नो किसिंग पॉलिसी', दी थी ये सलाह | Patrika News

सारा अली खान ने तुड़वाई थी पिता सैफ अली खान और करीना कपूर की 'नो किसिंग पॉलिसी', दी थी ये सलाह

locationनई दिल्लीPublished: Oct 03, 2021 03:45:59 pm

Submitted by:

Sunita Adhikari

कोई भी मौका हो, करीना हमेशा सारा और इब्राहिम को अपने घर इनवाइट करना नहीं भूलती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सारा की एक सलाह पर करीना और सैफ ने नो ऑनस्क्रीन किसिंग पॉलिसी तोड़ दी थी।

sara_ali_khan.jpg
Saif Ali Khan Kareena Kapoor Sara Ali Khan
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान कई दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। वह अब तक कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनके नाम कई हिट फिल्में भी हैं। हालांकि, काम से ज्यादा वह अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में रहते हैं। सभी जानते हैं कि सैफ ने दो शादियां की हैं। उन्होंने पहली शादी खुद से १२ साल बड़ी एक्ट्रेस अमृता सिंह से की थी। अमृता से उनके दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम हैं। हालांकि, अमृता से उनकी शादी ज्यादा नहीं चल सकी और १३ साल बाद दोनों का तलाक हो गया। उसके बाद सैफ ने करीना कपूर से शादी की। शादी के बाद करीना का सैफ के दोनों बच्चों सारा और इब्राहिम से काफी अच्छा बॉन्ड है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.