
Aasif Sheikh
Bhabiji Ghar Par Hain Tv Serial: टीवी के जाने-माने एक्टर आसिफ शेख, जो 'भाभी जी घर पर हैं' में विभूति नारायण का रोल निभाते हैं, की तबीयत हाल ही में खराब हो गई। देहरादून में शो की शूटिंग के दौरान वह अचानक बेहोश हो गए और चलना-फिरना भी मुश्किल हो गया।
इसी के साथ ही उनके दोस्त और पंसदीदा लेखक का भी निधन हो गया है। इस पर भी उन्होंने अपना दुख लोगों के साथ शेयर किया है।
आसिफ शेख ने बताया कि उन्हें बहुत थकान हो रही थी और पीठ में तेज दर्द था। वो वैनिटी वैन में आराम करने चले गए थे। जब वो सेट पर लौटे, तो चलने में परेशानी होने लगी। मांसपेशियों में अजीब सा दर्द था। बाद में पता चला कि ये साइटिका पेन (Sciatica Pain) है।
एक्टर ने बताया कि वो खुद के पैरों पर खड़े नहीं हो पा रहे थे, इसलिए व्हीलचेयर पर मुंबई वापस लाया गया। तब से अब तक वह बेड रेस्ट पर हैं और दवाइयों के सहारे ही उनका इलाज चल रहा है।
आसिफ शेख ने कहा- “अभी भी मुझे दर्द की दवाइयां और स्टेरॉयड लेने पड़ रहे हैं। जल्द ही MRI भी करवाना है। मैं धीरे-धीरे ठीक हो रहा हूं, लेकिन अभी भी पैर में काफी दर्द है। मैं ठीक से जमीन पर पैर भी नहीं रख पा रहा।”
आसिफ शेख ने शो के दिवंगत लेखक मनोज संतोषी को याद करते हुए भावुक बातें कही हैं। उन्होंने कहा- "मैंने बहुत अच्छा दोस्त खो दिया है। मनोज से मेरा रिश्ता कई साल पुराना था। वो एक बेहतरीन टैलेंट थे- एक शानदार लेखक और उतने ही अच्छे इंसान।"
आसिफ शेख ने बताया कि उनकी और मनोज संतोषी की पहली मुलाकात टीवी शो 'यस बॉस' के दौरान हुई थी। तभी से दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग बन गई थी।
Updated on:
26 Mar 2025 05:01 pm
Published on:
26 Mar 2025 04:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
