31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shiney Ahuja Birthday: कहां गायब हैं ‘भूल भुलैया’ के एक्टर शाइनी? 15 साल पहले नौकरानी से रेप के लगे थे घिनौने आरोप

Shiney Ahuja Birthday: बॉलिवुड के शाइनिंग स्टार रहे शाइनी आहूजा ने 'गैंगस्टर', 'वो लम्हे', जैसी फेमस फिल्मों में काम किया है। 15 साल पहले शाइनी आहूजा पर रेप के आरोप ने बर्बाद कर दिया एक्टर का बना बनाया कॅरियर। आइए बताते हैं कि इन दिनों क्या कर रहे हैं और कहां गायब हैं शाइनी?

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

May 15, 2024

Shiney Ahuja Birthday

शाइनी आहूजा

शाइनी आहूजा पर नौकरानी से रेप के लगे थे आरोप

साल 2009 में शाइनी आहूजा की नौकरानी ने उन पर बलात्कार के आरोप लगाए थे। नौकरानी ने कई चौकाने वाले खुलासे किए थे। इसके बाद उन्हें 14 जून 2009 को गिरफ्तार कर लिया गया था। इस दौरान शाइनी को पुलिस चेहरे पर काला कपड़ा ढककर ले गई थी। इस मामले के सामने आने के बाद शाइनी से इंडस्ट्री में सभी ने मुंह मोड़ लिया था। जेल जाने के बाद शाइनी आहूजा पूरी तरह से टूट गए थे। तीन महीने बाद वह जमानत पर बाहर आ गए थे। बलात्कार के आरोप में शाइनी को साल 2011 में 7 साल की सजा सुनाई गई थी। साथ ही 3 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था।

शाइनी आहूजा पर उनकी नौकरानी ने रेप के लगाए थे झूठे आरोप

शाइनी ने इसके बाद हाईकोर्ट में अपील की थी और उन्हें बेल पर रिहा कर दिया गया था। शाइनी ने अपनी सफाई में कहा था कि यह रेप नहीं है दोनों की रजामंदी से हुआ था। रेप का आरोप लगाने वाली महिला भी बाद में अपने बयान से पलट गई थी। उनसे कहा था कि उसने उस महिला के कहने पर शिकायत दर्ज कराई थी जिसने उसे एक्टर के घर काम पर लगवाया था। नौकरानी पर भी गलत आरोप लगाने की वजह से केस दायर किया गया था। मगर फिर भी शाइनी को सात साल की सजा सुनाई गई थी।

शाइनी आहूजा के रेप केस के बाद इस फिल्म में किया था कमबैक

रेप केस के बाद शाइनी आहूजा ने इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी। शाइनी आहूजा ने 2015 में फिल्म 'वेलकम बैक' में काम किया था। इस फिल्म में शाइनी आहूजा का रोल इतना छोटा था कि शाइनी को लोग नोट नहीं कर पाए। इसके बाद इन्होंने कोई भी फिल्म में काम नहीं किया था। फिल्म 'वेलकम बैक' को अनीस बज्मी ने डफायरेक्ट किया था।

कहां गायब हैं शाइनी आहूजा?

शाइनी आहूजा ने साल 1997 में अनुपम पांडे से शादी की थी। शाइनी आहूज की अर्शिया नाम की एक बेटी है। शाइनी आहूजा लाइमलाइट से दूर रहते हैं। शाइनी आहूजा के रेप केस से प्रेरित होकर एक लीगल ड्रामा फिल्म 'सेक्शन 375' भी रिलीज हुई थी। इस फिल्म शाइनी आहूजा के दोस्त मनीष गुप्ता ने लिखी थी। मनीष ने इसके लिए एक्टर की गिरफ्तारी के समय मामले से जुड़े दोनों पक्षों के साथ बातचीत की थी। शाइनी आहूजा फिलहाल अपने बिजनेस को संभाल रहे हैं।

Story Loader