2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘कमरे थे कई लोग और मेरे तन पर नाम मात्र के कपड़े’ भूमि पेडनेकर ने बताई पूरी बात

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए जाना जाता है। इन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक दमदार फिल्में दी हैं। कई बोल्ड फिल्मों को लेकर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं। इन्हीं में से एक रही 'लस्ट स्टोरीज'। इस फिल्म में इन्होंने कई बोल्ड सीन दिए थे।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Dec 29, 2022

bhumi pednekar

bhumi pednekar

भूमि पेडनेकर अपनी पहली ही फिल्म 'दम लगा के हईशा' से सुर्खियों में आ गई थीं। पहली ही फिल्म ने इन्हें स्टार बना दिया था। इसके बाद इन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में कीं। उन्होंने ज्यादातर सामाजिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने कई बोल्ड सीन देकर भी चर्चा बटोरी है। इन्हीं में से एक है 'लस्ट स्टोरीज'।

इस फिल्म को लेकर अभिनेत्री खूब चर्चा में आई थीं। इस फिल्म में उनके बोल्ड सीन्स ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अब इतने सालों बाद भूमि ने फिल्म को लेकर बात की है। उन्होंने बताया इस फिल्म की शूटिंग के दौरान वह बेहद घबराई हुई थीं।

हाल ही में एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि लोगों से भरे एक कमरे में इंटीमेट सीन की शूटिंग करने में उन्हें काफी घबराहट हो रही थी। यह एक ऑर्गेज्‍म वाला सीन था।

यह भी पढ़ें- शीजान को नंगे पैर कोर्ट में घसीटते हुए ले गई पुलिस


भूमि ने कहा कि 'उन दिनों हमारे साथ इंटीमेसी कॉर्डिनेटर नहीं होते थे, लेकिन जोया ने बड़ी संजीदगी के साथ मेरे और नील को लेकर वह सीन शूट किया।'

भूमि आगे कहती हैं, 'जोया ने मुझसे कहा कि तुम एक लड़की हो और सबसे पहले ऐसे सीन के लिए तुम्‍हारा कंफर्टेबल होना जरूरी है, लेकिन मैं नर्वस थी, क्‍योंकि वह कमरा लोगों से भरा हुआ था और मेरे तन पर नाम मात्र के कपड़े थे। सारी टेक्‍न‍िकल तैयारियां हो चुकी थीं। फिर भी मुझे और नील को साथ बैठकर यह तय करना पड़ा कि हमारी सीमाएं क्‍या हैं।'

अभिनेत्री ने आगे कहा कि 'मुझे लगता है कि मेरे, मेरे डायरेक्‍टर और मेरे को-एक्‍टर के बीच वह बातचीत बहुत जरूरी थी। इसके बाद आपके लिए वह सीन बस फिल्‍म के एक हिस्‍से की तरह बन जाता है।'

यह भी पढ़ें- कंगना रनौत ने तुनिषा शर्मा सुसाइड केस को बताया हत्या