
नई दिल्ली। तुषार हीरानांदनी की फिल्म 'सांड की आंख' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का लोगों की तरफ से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म में भूमि और तापसी के मेकअप को भी खूब वाहवाही मिल रही है।इस मूवी में भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू को बूढ़ी महिलाओं के अवतार में देखा गया। जिसमें बेहतरीन मेकअप ने दोनों ही अभिनेत्रियों चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर के अवतार मे ढाल दिया। भूमि ने 'सांड की आंख' में अपने लुक को कैसे क्रिएट किया और कैसे उन्हें भूमि से चंद्रो तोमर बनाया इसका एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
View this post on InstagramA post shared by Bhumi✨ (@bhumipednekar) on
वीडियो को शेयर करते हुए भूमि ने लिखा है- "ये किरदार मेरे लिए एक अवसर के रूप में है जिसने ना केवल मुझे बल्कि पूरी दुनिया को एक काफी प्रेरित किया है। इस फिल्म के लिए हर पल का और मेकअप टेबल पर बिताए अनगिनत घंटे सभी जगह तब गिर गए जब मैंने देखा कि हम अपनी जिंदगी की कहानी को इस तरह सदा सजाते हैं। हम इतनी धीरे धीरे जीवन को संजोते हैं" भूमि ने फिल्म के निर्माता तुषार हीरानंदानी को धन्यवाद कहते हुए कि शुक्रिया आपने मुझ पर यकीन किया। उन्होंने अपनी मां को हमेशा उनके साथ हर कदम रहने और उनमें सुधार के लिए थैंक्यू कहा।
Published on:
26 Oct 2019 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
