
Amitabh And Jaya Bachchan
मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) की शादी को कई साल हो चुके हैं। आज भी दोनों बड़े प्रेम से एक दूसरे का साथ निभा रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड की इस प्यारी जोड़ी से जुड़ी जरूरी बात बता रहे हैं। जिसमें आप जानेंगे कि अमिताभ बच्चन ने अपनी प्रिय धर्मपत्नी का नाम अपने मोबाइल में किस नाम से सेव कर रखा हैं और इस वजह से उन्हें उनकी डांट भी खानी पड़ती है। आइये जानते हैं इस बारे में।
अमिताभ ने किया था खुलासा किया
दरअसल इन दिनों अमिताभ बच्चन अपने शो कौन बनेगा करोड़पति के सीजन के 13 को होस्ट करते नजर आ रहे हैं। इससे पहले केबीसी के 11 सीजन में अमिताभ ने इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने अपनी पत्नी जया का नाम मोबाइल में किस नाम से सेव कर रखा है।
बिग बी से पूछ लिया था
आम लोग अपनी पत्नियों को किसी न किसी नाम से बुलाते हैं या फिर अपने मोबाइल में उनका नंबर अपने-अपने तरीके से सेव करते हैं। कुछ ऐसा ही सवाल केबीसी के 11वें सीजन में उत्तराखंड से आए कंटेस्टेंट सुमित तड़ियाल ने बिग बी से पूछ लिया था। सुमित ने अमिताभ से मजाकिया अंदाज में पूछा कि आपने जया जी का नंबर किस नाम से सेव किया है। इस पर बिग बी ने भी बड़े मजेदार तरीके से जवाब दिया था।
आप दोनों कैसे रहते हैं
सबसे पहले अमिताभ बच्चन ने सुमित से पूछा कि आप दोनों (पति-पत्नी) घर पर कैसे रहते हैं। इस पर सुमित ने कहा-बहुत झगड़ा होता है सर। इसके बाद अमिताभ ने सुमित की पत्नी से पूछा कि आप इन्हें घर पर क्या कहकर बुलाती हैं। इस पर उन्होंने कहा कि मैं इन्हें वे कहकर बुलाती हूं। वहीं, सुमित ने बताया कि उन्होंने पत्नी का नाम मोबाइल में 'सुनती हो' के नाम से सेव कर रखा है।
हमने इस नाम से किया है सेव
इस पर अमिताभ बच्चन ने खुलासा करते हुए बताया कि हमने भी फोन में 'JB' के नाम से जया जी का नंबर सेव कर रखा है। इतना ही नहीं, बिग बी ने ये भी बताया कि हमारी शादी को 48 साल हो गए हैं लेकिन आज भी अगर वो कभी शादी की डेट भूल जाते हैं तो जया उनका मजाक उड़ाती हैं और कई बार तो उन्हें डांट भी खानी पड़ती है।
अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो मौजूदा समय में वो केबीसी 13 होस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा अमिताभ बच्चन के पास कई सारी फिल्में हैं। वे मेडे, ब्रह्मास्त्र, गुडबॉय, झुंड और बटरफ्लाई जैसी फिल्मों का हिस्सा हैं।
Updated on:
16 Oct 2021 03:15 pm
Published on:
16 Oct 2021 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
