अमिताभ बच्चन हुगली नदी में नाव खेते हुए ली गयी अपनी तस्वीर की तुलना लियोनार्डो डिकैप्रियो के अभिनय से सजी 'टाइटैनिक' फिल्म से की है।
मुंबई। इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी नई फिल्म टीई3एन की शूटिंग करने में व्यस्त है। बिग बी की फिल्म की शूटिंग लंबे समय से कोलकाता में चल रही है।हाल ही में फिल्म शूट के दौरान उनका एक नाव का सीन शूट हुआ जिसे करते हुए उन्हें टाइटैनिक की याद आ गई।
अमिताभ बच्चन ने मजाकिया अंदाज में हुगली नदी में नाव खेते हुए ली गयी अपनी तस्वीर की तुलना लियोनार्डो डिकैप्रियो के अभिनय से सजी 'टाइटैनिक' फिल्म से की है।'द ग्रेट गेट्सबी' में डिकैप्रियो के साथ अभिनय करके हॉलीवुड में पदार्पण करने वाले बच्चन (73) इस समय रिभु दासगुप्ता की फिल्म 'टीई3एन' की शूटिंग कर रहे हैं।
उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा है, 'नौका में टाइटैनिक के लियोनार्डो डिकैप्रियो की तरह। इसके साथ विनाशकारी आईसबर्ग जैसा कुछ नहीं होगा क्योंकि हुगली में बर्फ तो होती ही नहीं है। यह इस दशक का सबसे बचकाना मजाक है।'तस्वीर में पीकू के अभिनेता नौका पर लेटे हुए हैं और पाश्र्व में विद्यासागर सेतु नजर आ रहा है।कहानी फिल्म बनाने वाले सुजॉय घोष 'टीई3एन' फिल्म बना रहे हैं और इसमें नवाजुद्दीन सिद्दकी भी मुख्य भूमिका में हैं।